झारखंड के साहिबगंज जिले में एक युवक की इसलिए पिटाई कर दी गई क्योंकि उसने गौ मांस खाने से इनकार कर दिया था. मामला राधा नगर इलाके का है. पीड़ित युवक चंदन रविदास ने पुलिस को बताया कि वह 31 दिसंबर की रात को अपने साथियों के साथ एक दुकान में खड़ा था. इसी बीच वह टॉयलेट करने के लिए पास की झाड़ियों में गया.
वहां मिथुन शेख एवं 4 अन्य मुस्लिम युवक शराब पी रहे थे और गोमांस खा रहे थे. उन्होंने जब चंदन को देखा तो उसे भी गौ मांस खाने को कहने लगे. पीड़ित ने मना किया तो उसकी जमकर पिटाई की गई. वह जैसे-तैसे वहां से भाग निकला. लेकिन पांचों युवकों ने उसका बाइक से पीछा किया और उसे पकड़ लिया.
उसका मोबाइल और 8 हजार रुपये छीन लिए. फिर उसे नंगा करके दोबारा पीटा. उस पर लात-घूंसों के अलवा पत्थर से भी हमला किया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपी कह रहे थे कि इसे जिंदा मत छोड़ो. नहीं तो ये पुलिस को सब बता देगा. फिर भी पीड़ित वहां से किसी तरह भाग निकला.
अगले दिन यानि 1 जनवरी को जब वह थाने में मामला दर्ज करवाने जा रहा था तो आरोपियों ने उसे वहां भी पकड़ लिया. उन्होंने उसे पैसे का लालच देकर कहा कि वह थाने में मामला दर्ज न करवाए. उस दिन तो वह थाने नहीं गया. लेकिन 2 जनवरी को पीड़ित चंदन ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
उधर, राधा नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि चंदन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.