scorecardresearch
 

गर्भवती मादा हाथी की रहस्यमयी मौत, सब्जी के खेत में मिला शव, जांच में जुटा वन विभाग

पश्चिमी सिंहभूम के पदमपुर गांव में गर्भवती मादा हाथी और उसके गर्भ में पल रहे नवजात हाथी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कराया और बिसरा जांच के लिए भेजा. घटना से क्षेत्र में शोक और चिंता है. फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा और आगे की कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोटोन थाना अंतर्गत दुरुला सेरेंगसिया पंचायत क्षेत्र के पदमपुर गांव की सीमा पर सब्जी के खेत में एक गर्भवती हथिनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हथिनी की मौत कैसे और क्यों हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृत गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर लोग तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृत हथिनी झुंड का हिस्सा थी और उसकी मौत के बाद भी झुंड के हाथी काफी देर तक पास के जंगल में ही मौजूद रहे. उधर, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. इसके बाद वन विभाग की मेडिकल टीम द्वारा मृत हथिनी का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान मृत हथिनी के पेट से एक नवजात हाथी को भी निकाला गया.

ये भी पढ़ें- देर रात घर लौट रहे दो दोस्तों पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

नवजात हथिनी की भी मौत हो चुकी थी. नवजात हाथी को देखकर स्थानीय ग्रामीण काफी भावुक हो गए. हथिनी की मौत सभी के लिए रहस्य बन गई है. वहीं, चाईबासा वन प्रमंडल के डीएफओ आदित्य रंजन ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

Advertisement

इसके बाद गर्भवती हथिनी की घटनास्थल पर ही चिकित्सक से जांच कराई गई. इसके बाद नियमानुसार उसका पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के दौरान गर्भवती हथिनी के पेट से नवजात शिशु हाथी को भी निकाला गया. लेकिन वह शिशु भी मृत पाया गया. एक साथ दो हथिनी की मौत से वन विभाग भी मर्माहत है. 

ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के पीछे क्या थी वजह...? IVRI रिपोर्ट में हुआ चौंका देने वाला खुलासा

डीएफओ ने बताया कि हथिनी का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है और उसे जांच व आगे की कार्रवाई के लिए फोरेंसिक टीम के पास भेज दिया गया है. विसरा की जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उससे पता चलेगा कि हथिनी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई. इसके बाद ही वन विभाग की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. डीएफओ ने बताया कि हथिनी की मौत गंभीर मामला है. अगर किसी की लापरवाही से हथिनी की मौत हुई है या इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

रिपोर्ट- जय कुमार तांती.
Live TV

Advertisement
Advertisement