scorecardresearch
 

मकान में रहस्यमय तरीके से बार-बार लग रही आग, दहशत में परिवार, वैज्ञानिकों की टीम भी नहीं ढूंढ सकी वजह!

झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में एक मकान में पिछले कुछ दिनों से रहस्यमय तरीके से खुद-ब-खुद आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. इससे परिवार दहशत में है और घर छोड़ने को मजबूर हो गया है. पहले अग्निशमन विभाग और अब वैज्ञानिकों की टीम ने जांच की, लेकिन कोई ठोस कारण नहीं मिल सका. रहस्यमयी आग की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

Advertisement
X
घर में जांच करने पहुंची टीम. (Photo: Aajtak)
घर में जांच करने पहुंची टीम. (Photo: Aajtak)

झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में एक मकान में पिछले कुछ दिनों से रहस्यमय तरीके से खुद-ब-खुद आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. इससे परिवार दहशत में है और घर छोड़ने को मजबूर हो गया है. 27 फरवरी से अब तक कई बार अचानक आग लग चुकी है. मामले की जांच पहले अग्निशमन विभाग और फिर वैज्ञानिकों की टीम ने की, लेकिन आग लगने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी बन गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मास्टरपाड़ा में रहने वाले अंशुमान चौधरी के घर में पहली बार 27 फरवरी को अचानक आग लगने की घटना हुई थी. इसके बाद घर में हर दिन कहीं न कहीं आग लगने लगी, जिससे घरवाले परेशान हो गए. मामले की जांच के लिए पहले अग्निशमन विभाग को बुलाया गया, लेकिन वे भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे. इसके बाद धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (CIMFR) के वैज्ञानिकों की तीन सदस्यीय टीम को जांच के लिए भेजा गया.

रहस्यमयी आग

यह भी पढ़ें: मोबाइल पर किस लड़की से बात कर रहा था तांत्रिक? तीन मौतें और रहस्यमयी आग वाले गांव का Video वायरल

वैज्ञानिक डॉ. संतोष राय, डॉ. देवाशीष मिश्रा और डॉ. एनके मोहाली ने मौके पर पहुंचकर अंशुमान चौधरी के घर का निरीक्षण किया, लेकिन आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका. रोज-रोज लग रही आग से परिवार बुरी तरह परेशान हो चुका है. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अंशुमान चौधरी, उनके रिटायर्ड पिता दिलीप चौधरी, मां कृष्णा चौधरी, पत्नी सुष्मिता चौधरी और बेटी श्रेया चौधरी इस घर में रहते हैं, लेकिन लगातार हो रही आगजनी के कारण उन्होंने घर छोड़ने का मन बना लिया है.

Advertisement

मुख्य वैज्ञानिक डॉ. संतोष राय ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच पड़ताल की. यहां कोई गैस का मामला नहीं है, जिससे कि आग लग सके. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हम लोग माइंस फायर के एक्सपर्ट हैं. कोयला से लगने वाली आग का हम पता लगाते हैं. हम इस तरह से लगने वाली आग के एक्सपर्ट नहीं हैं. डीसी मैडम का निर्देश था, इसलिए निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं. इस रहस्यमयी आग को लेकर इलाके में चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement