प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के लोगों से बीजेपी के लिए पूर्ण बहुमत मांगा है. मोदी ने कहा कि समर्थन देने वाली पार्टियां बड़ी कीमत मांगती हैं. मोदी ने राज्य को बाप-बेटे की सरकार से मुक्ति दिलाने की अपील की.
मोदी ने चाईबासा में आज चुनावी सभा में मतदाताओं से कहा कि वो राजनीतिक स्थिरता के लिए बीजेपी को विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत दिलाएं. उन्होंने कहा कि झारखंड के पास प्रचुर खनिज और प्राकृतिक संसाधन हैं लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के कारण राज्य के लोग अब भी गरीब हैं.
मोदी ने मतदाताओं से कहा कि वे खंडित जनादेश नहीं दें क्योंकि लोगों को गठबंधन की राजनीति की समस्याओं का पता है और वादा किया कि राज्य के विकास के लिए पार्टी राज्य के संसाधनों का इस्तेमाल करेगी.
उन्होंने कहा, 'चायवाला में भरोसा जताइए और बीजेपी को बहुमत दिलाइए.' साथ ही वादा किया कि वह राज्य का विकास बीजेपी शासित राज्यों गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह करेंगे. उन्होंने दावा किया कि आदिवासी बीजेपी से प्यार करते हैं क्योंकि बीजेपी शासित राज्यों में वे समृद्ध हुए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं केंद्र की पिछली सरकार की तरह बड़ी-बड़ी बातें नहीं करता बल्कि गरीबों और दबे-कुचले लोगों के फायदे के लिए मैं छोटे-छोटे काम करता हूं. मोदी ने लोगों से अपील की कि वे वंशवाद और भाई-भतीजवाद की राजनीति को बाहर करें और झारखंड का विकास शुरू करें. उन्होंने कहा कि झारखंड देश का नंबर वन राज्य बन सकता है.
भारत की विदेश नीति का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि विश्व के नेता उनसे हाथ नहीं मिला रहे हैं बल्कि देश के 125 करोड़ लोगों की ताकत से हाथ मिला रहे हैं. मोदी ने आरोप लगाए कि पिछले 60 वर्षों में पिछली सरकारों ने गरीबों को भ्रमित किया, झूठे वादे किए और आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया.
आदिवासी समुदाय की समस्याओं का समाधान करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए कांग्रेस पर बरसते हुए मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने आदिवासी कल्याण मंत्रालय की शुरुआत की थी और उनके कल्याण के लिए बजट निर्धारित किए थे. उन्होंने कहा कि इसलिए आदिवासी समुदाय ने बीजेपी में विश्वास जताया और इतने वर्षों बाद केंद्र में सरकार गठन के लिए वोट दिया.
पिछले पांच महीने का हिसाब मांगने के लिए कांग्रेस नेतृत्व पर बरसते हुए मोदी ने कहा कि देश को 60 साल तक लूटने वाले मुझसे 60 दिन का हिसाब मांगते हैं. वह पूछना चाहते हैं कि पिछले 60 वर्षों में उन्होंने क्या किया.