झारखंड के लातेहार में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 13 जवान शहीद हो गए हैं. सोमवार को अंधेरा होने के चलते ऑपरेशन रोक दिया गया. मंगलवार को फिर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया जा सकता है. जो जवान नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए हैं उन्हें डाल्टेनगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झारखंड के लातेहार में नक्सलियों और सीआरपीएफ जवानों के बीच घंटों मुठभेड़ चली, जिसमें 13 जवान शहीद हो गए. बताया गया है कि इस मुठभेड़ में नक्सली भी मारे गए हैं. एक जवान ने बताया कि नक्सलियों के दो लोग पहले से घात लगाकर बैठे थे. उन्होंने अचानक फायर किया और फिर हमने भी फायर किया. उनके 15 लोग मारे गए हैं.
नक्सलियों ने हथियार भी लूटे
सीआरपीएफ की 112 बटालियन के एएसआई आर बी शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ की ये घटना बरवाडीह इलाके में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली इस इलाके में इकट्ठा हुए है, जिसके बाद मौके पर सीआरपीएफ की टीम को भेजा गया था. सीआरपीएफ की टीम जैसे ही एक पहाड़ी के करीब से गुजरी उनके ऊपर फायरिंग होने लगी. सुबह 11 बजे शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक चलती रही. नक्सलियों ने जवानों से हथियार भी लूट लिए.
2012 में 31 दिसंबर को ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने लातेहार समेत झारखंड के दूसरे नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.