झारखंड के चाईबासा में लगातार दूसरे दिन नक्सली हमला हुआ है. जिसमें अब तक सात लोग घायल हो चुके हैं. दरअसल, चाईबासा के टोंटों में बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को एयर लिफ्ट करके रांची ले जाया गया है. इससे पहले बुधवार को भी यहां नक्सली हमला हुआ था, जिसमें 5 जवान घायल हो गए थे.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. आज गुरुवार और बुधवार को इसी दौरान जवान आईडी की चपेट में आए. बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. जिसमें 5 जवान घायल हुए, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया.
कल चाईबासा क्षेत्र के एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि नक्सलियों ने लैंडमाइंस बलास्ट किया है. इसमें कुछ जवान घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सभी जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में निकले हुए थे. इसी दौरान विस्फोट हुआ. विस्फोट टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जन बुरू में हुआ है. घायल सभी सीआरपीएफ के जवान हैं. सूत्रों के अनुसार घायल जवानों में कोबरा जवान अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह, मुकेश सिह और आलोक दास हैं.