scorecardresearch
 

झारखंड: बीजेपी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमला, दो बॉडीगार्ड लापता

इस हमले में गुरुचरण नायक बाल-बाल बच गए हैं जबकि उनके दो बॉडी गार्ड घटना स्थल से लापता हैं. गुरुचरण नायक ने बताया है कि नक्सलियों ने उनके ऊपर हमला करने के बाद उनके बॉडी गार्ड का हथियार लूट कर फरार हो गए हैं.

Advertisement
X
 गुरुचरण नायक
गुरुचरण नायक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड में पूर्व बीजेपी विधायक पर नक्सली हमला
  • पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमला, दो बॉडीगार्ड लापता

झारखंड में पूर्व बीजेपी विधायक पर नक्सलियों ने हमला किया जिसमें बाल-बाल उनकी जान बच गई है. मनोहरपुर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने घात लगाकर यह जानलेवा हमला किया. 

Advertisement

इस हमले में गुरुचरण नायक बच गए हैं लेकिन उनके दो बॉडी गार्ड घटनास्थल से लापता हैं. गुरुचरण नायक ने बताया है की नक्सलियों ने उनके ऊपर हमला करने के बाद उनके बॉडी गार्ड का हथियार लूट लिया जिसके बाद वो फरार हो गए. 

घटना के बाद वो किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकलने में सफल रहे. गुरुचरण नायक फिलहाल सोनुआ थाना में सुरक्षित हैं जहां उन्होंने थाना प्रभारी को घटना की पूरी जानकारी दी. इस घटना की खबर फैलने के बाद पूरे जिले में सनसनी फ़ैल गयी है.

जानकारी के मुताबिक गुरुचरण नायक गोईलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुवां गांव में बतौर मुख्य अतिथि एक फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे. फुटबॉल प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद लौटने के क्रम में नक्सलियों ने रहे गुरुचरण नायक पर हमला कर दिया. 

Advertisement

नक्सलियों ने उनपर पहले फायरिंग की और उसके बाद उनके अंगरक्षकों को बंधक बनाकर हथियार लूट लिया. गुरुचरण नायक किसी तरह मौके से जान बचाकर भाग निकले. जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक का एक बॉडी गार्ड किसी तरह जान बचाकर लौट आया है जबकि अंगरक्षक शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम लापता हैं.

घटना को लेकर पश्चिम सिंहभूम के एसपी अजय लिंडा ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और लापता अंगरक्षकों की खोज जारी है. बता दें की इससे पहले भी गुरुचरण नायक पर साल 2012 में नक्सली हमला हो चुका है. 

बीजेपी नेता पर हुए इस हमले से सियासी पारा भी चढ़ने के आसार हैं क्योंकि बीजेपी पहले भी हेमंत सरकार पर कानून-व्यवस्था की लचर हालात और राज्य में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर हमलावर रही है. इसबार बीजेपी के नेता पर ही नक्सलियों ने हमला कर दिया है.

विधायक पर हमले के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री  बाबूलाल मरांडी बुधवार को चक्रधरपुर में घटना स्थल पर जाएंगे. राज्य के बिगड़ते हालात, कानून-व्यवस्था पर बुधवार को ही 2 बजे सभी 513 मंडलों में राज्य सरकार का पुतला दहन भी किया जाएगा.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि बीजेपी राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था से चिंतित है. बाबूलाल मरांडी कल 10 बजे चक्रधर के लिये रवाना होंगे. मरांडी पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के साथ घटना स्थल का दौरा करेंगे. (इनपुट - जयकुमार तांती)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement