scorecardresearch
 

झारखंडः दुर्दांत नक्सली कुंदन ने लगाई जमानत याचिका, 4 साल से जेल में है बंद

पूर्व मंत्री और तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या समेत कई चर्चित घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी कुंदन पाहन फिलहाल ओपन जेल में है. लेकिन अब ओपन जेल की चाहरदीवारी में रहते हुए बाहर आने की कोशिश में है.

Advertisement
X
हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन ने जमानत के लिए लगाई याचिका (फोटो-आजतक)
हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन ने जमानत के लिए लगाई याचिका (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 जुलाई को NIA कोर्ट करेगी जमानत याचिका पर सुनवाई
  • पूर्व मंत्री रमेश सिंह की हत्या समेत कई घटनाओं का है आरोपी
  • कुंदन ने सरेंडर नीति के तहत 2017 में आत्मसमर्पण किया था

आत्मसमर्पण के 4 साल बीतने के बाद सरेंडर कर चुके हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है. कुंदन ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. जिस पर अगले महीने सुनवाई होनी है.

Advertisement

रांची स्थित एनआईए की विशेष कोर्ट ने कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर कर दी है. अब कुंदन की जमानत याचिका पर 6 जुलाई को सुनवाई होगी.
 
पूर्व मंत्री और तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या समेत कई चर्चित घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी कुंदन पाहन फिलहाल ओपन जेल में है. लेकिन अब ओपन जेल की चाहरदीवारी में रहते हुए बाहर आने की कोशिश में है.

पुलिस ने रखा था 15 लाख का इनाम
कुंदन पाहन अपने गांव लौटकर परिवार के साथ समय बिताना चाहता है. इसलिए जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. कुंदन के अधिवक्ता ईश्वर दयाल किशोर के मुताबिक, उसने अपनी कस्टडी की अवधि को जमानत का आधार बनाकर कोर्ट से उसे बेल देने की गुहार लगाई है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- झारखंड: पीरटांड से लेकर पारसनाथ तक मचाई थी दहशत, 5 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

कुंदन पाहन ने राज्य सरकार की सरेंडर नीति के तहत साल 2017 में आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद जेल में रहकर कुंदन ने विगत विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. लेकिन उसे जनता का समर्थन नहीं मिला.

कुंदन पाहन के ऊपर 5 करोड़ नकद समेत 1 किलो सोने की लूट, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार और पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या के अलावा दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. उस पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख रुपये का इनाम रखा था.

 

Advertisement
Advertisement