scorecardresearch
 

10 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, 20 साल से CPI-M में था शामिल

लालदीप की लातेहार, पलामू, बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र, झारखंड के चतरा और लोहरदगा जिले में दहशत थी. लातेहार जिले और बिहार के औरंगाबाद जिले में 8 वारदातों में वह मुख्य अभियुक्त रहा है. वह बचपन में ही किसी कारण से भाकपा माओवादी में शामिल हुआ था. जोनल कमांडर ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से भाकपा माओवादी संगठन में शामिल होने के बाद वह जंगलों में घूम रहा था. 

Advertisement
X
लातेहार में नक्सली कमांडर लालदीप ने सरेंडर किया.
लातेहार में नक्सली कमांडर लालदीप ने सरेंडर किया.

भाकपा माओवादी (CPI-M) के 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर लालदीप गंझू उर्फ कलटू ने पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहार एसपी अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. लालदीप की लातेहार, पलामू, बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र, झारखंड के चतरा और लोहरदगा जिले में दहशत थी. लातेहार जिले और बिहार के औरंगाबाद जिले में 8 वारदातों में वह मुख्य अभियुक्त रहा है. 

Advertisement

बताया जाता है कि भाकपा माओवादी संगठन में पिछले 20 वर्षों से शामिल था. बाल अवस्था में ही किसी कारण से भाकपा माओवादी में शामिल हुआ था. जोनल कमांडर ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से भाकपा माओवादी संगठन में शामिल होने के बाद वह जंगलों में घूम रहा था. 

यह भी पढ़ें- झारखंड में भ्रष्टाचार का खेल, 'मुर्दे' भी खा रहे हैं सरकारी राशन

सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से हुआ प्रभावित 

लालदीप ने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज लातेहार के एसपी अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. पहले मैं जंगल में भटक रहा था. आज आत्मसमर्पण करने के बाद मैं भी आम लोगों की तरह अपना जीवन बिताऊंगा. 

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर 20 साल से माओवादी संगठन के साथ जुड़ा हुआ था. लातेहार और बिहार के औरंगाबाद जिले में की गई कुल 8 वारदातों में वह शामिल था. उसने आज पुलिस समक्ष आत्मसमर्पण किया है. 

Advertisement

सरकार के द्वारा चलाई जा रही आत्मसमर्पण नीति का लाभ नक्सलियों उठा रहे हैं. साथ ही अब तक 10 हार्डकोर नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इसके अलावा लगातार नक्सलियों पर पुलिस की छापेमारी अभियान में कुल 19 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement