scorecardresearch
 

Jharkhand: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम... सिंहभूम के जंगल में मिले 10 IED, सुरक्षाबलों पर था निशाना

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. यहां कोल्हान के जंगल से सुरक्षा बल ने 33 किलो के 10 आईईडी बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने तत्काल विस्फटकों को नष्ट कर दिया है. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को उड़ाने के उद्देश्य से आईईडी लगाए गए थे. इसके साथ ही पुलिस ने दो स्पाइक होल को भी ध्वस्त किया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. दरअसल, जिले के टोंटो में पुलिस को 10 आईईडी और गोइलकेरा से दो स्पाइक होल बरामद किया है. बताया जा रहा है की सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के नापाक इरादों को लेकर नक्सलियों ने बम और स्पाइक होल की साजिश रची थी. नक्सलियों ने टोंटो थाना क्षेत्र में 33 किलो के 10 आईईडी लगाए थे. 

Advertisement

पुलिस की सतर्कता से सही समय पर इसकी सूचना मिल गयी और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम करते हुए सभी बमों को बरामद कर उसी जगह नष्ट कर दिया. इससे नक्सलियों के इरादों पर पानी फिर गया. वहीं गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के बनाए गए 2 स्पाइक होल को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. 

33 किलो के 10 आईईडी बरामद
पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस के मुताबिक जिले के टोंटो थाना क्षेत्र वन ग्राम जिम्की इकीर बागान के आस पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पूर्व में 5 किलो का एक, 4 किलो का एक और 3 किलो के आठ आईईडी लगाए थे. बुधवार को सुरक्षा बलों ने सभी बम को बरामद किया और नष्ट कर दिया.

दो स्पाइक होल को भी किया ध्वस्त
इधर, गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम, हाथीबुरु एवं लोवाबेड़ा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र के रास्ते में गड्ढा करके लोहे का रॉड और तीर लगाकर 2 स्पाइक होल बनाया गया था. उसे भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. पुलिस के मुताबिक कोल्हान जंगल में बड़े माओवादी नेता सक्रिय हैं. उनकी तलाश में पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन में पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. 

Advertisement

लगातार नक्सलियों की तलाश में चलाया जा रहा अभियान
पुलिस के मुताबिक अब तक कई नक्सली कैम्प ध्वस्त कर विस्फोटक सामग्री समेत नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस की दबिश से जंगलों में छिपे नक्सली बैकफुट पर हैं. वहीं सुरक्षाबलों का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है. पश्चिम सिंहभूम के जंगल में नक्सली आतंक को खत्म कर शांति कायम करने की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement