झारखंड के पलामू में माओवादियों ने एक बार फिर पुलिस को अपना निशाना बनाया है. छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ इलाके में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट करके पुलिस की गाड़ी उड़ा दी . इसमें 7 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 6 अन्य के घायल होने की सूचना है. घटना कसियार के पास हुई.
नक्सलियों के हमले का शिकार हुए पुलिस के जवान हुसैनाबाद थाने में तैनात थे और नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान से लौट रहे थए. हमले के वक्त पुलिस वैन में 15 जवान सवार थे. हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं.
इस इलाके में टीपीसी और माओवादियों के बीच दो दिन से मुठभेड़ चल रही थी .