scorecardresearch
 

नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फेलोशिप कार्यक्रम के कर्मचारियों को अगवा किया

माओवादियों ने झारखंड की राजधानी रांची से लगभग ढाई सौ किलोमीटर दूर गिरिडीह जिले में पीरटांड थानांतर्गत नवकन्या गांव से प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फेलोशिप कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे तीन लोगों और एक अन्य सरकारी कर्मचारी का शनिवार शाम अपहरण कर लिया.

Advertisement
X
झारखंड
झारखंड

माओवादियों ने झारखंड की राजधानी रांची से लगभग ढाई सौ किलोमीटर दूर गिरिडीह जिले में पीरटांड थानांतर्गत नवकन्या गांव से प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फेलोशिप कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे तीन लोगों और एक अन्य सरकारी कर्मचारी का शनिवार शाम अपहरण कर लिया.

Advertisement

पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे करीब एक दर्जन सशस्त्र माओवादियों ने गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र में इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब एक गाड़ी से यह सभी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. माओवादियों ने उन्हें गाड़ी सहित अपहृत कर लिया और पास के जंगल की ओर ले जाकर गाड़ी के चालक को रिहा कर दिया और अन्य चारों लोगों को अपने साथ जंगल में ले गये.

जिन चार कर्मचारियों को अगवा किया गया है उनमें पंचायत सेवक मकसूद, रोजगार सेवक शंभू पांडे, गांव स्तर के कर्मचारी चंद्र देव और साई वमसी वर्धन हैं. पुलिस अपहृत चारों लोगों की व्यापक तलाश में जुटी है लेकिन अब तक कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement