माओवादियों ने झारखंड की राजधानी रांची से लगभग ढाई सौ किलोमीटर दूर गिरिडीह जिले में पीरटांड थानांतर्गत नवकन्या गांव से प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फेलोशिप कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे तीन लोगों और एक अन्य सरकारी कर्मचारी का शनिवार शाम अपहरण कर लिया.
पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे करीब एक दर्जन सशस्त्र माओवादियों ने गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र में इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब एक गाड़ी से यह सभी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. माओवादियों ने उन्हें गाड़ी सहित अपहृत कर लिया और पास के जंगल की ओर ले जाकर गाड़ी के चालक को रिहा कर दिया और अन्य चारों लोगों को अपने साथ जंगल में ले गये.
जिन चार कर्मचारियों को अगवा किया गया है उनमें पंचायत सेवक मकसूद, रोजगार सेवक शंभू पांडे, गांव स्तर के कर्मचारी चंद्र देव और साई वमसी वर्धन हैं. पुलिस अपहृत चारों लोगों की व्यापक तलाश में जुटी है लेकिन अब तक कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई है.