नेशनल लेवल की शूटर तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने, उनका धर्म बदलवाने और धोखा देकर निकाह करने के मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में किसी फार्म हाउस में रंजीत के अलावा उसका दोस्त डीएसपी सुरजीत सिंह और झारखंड हाईकोर्ट के सस्पेंड रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद भी मॉडर्न हथियारों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इन तीनों के अलावा वीडियो में पुलिस के जवानों समेत कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां फायरिंग हो रही है, उसके पास चीतल और हिरण जैसे जानवर भी घूम रहे हैं.
कोहली इन दिनों रांची जेल में बंद है. वीडियो में रेड जैकेट और सिर पर टोपी लगाए हाथ में बंदूक थामा शख्स रकीबुल हसन उर्फ रंजीत सिंह कोहली बताया जा रहा है. ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं झारखंड पुलिस के डीएसपी सुरजीत कुमार. साथ में हैं झारखंड हाईकोर्ट के सस्पेंडेड विजिलेंस रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद. वीडियो में रंजीत जब हथियार ठीक से नहीं चला पाता है तो बीच-बीच में डीएसपी सुरजीत रंजीत को निशाना लगाना बताते हैं.
गौरतलब है कि सीबीआई ने गुरुवार से इस मामले की जांच शुरू की है.