scorecardresearch
 

लव जेहाद: सामने आया शूटर तारा के पति रंजीत की मुसीबत बढ़ाने वाला वीडियो

नेशनल लेवल की शूटर तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने, उनका धर्म बदलवाने और धोखा देकर निकाह करने के मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन
रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन

नेशनल लेवल की शूटर तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने, उनका धर्म बदलवाने और धोखा देकर निकाह करने के मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement

वीडियो में किसी फार्म हाउस में रंजीत के अलावा उसका दोस्त डीएसपी सुरजीत सिंह और झारखंड हाईकोर्ट के सस्पेंड रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद भी मॉडर्न हथियारों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इन तीनों के अलावा वीडियो में पुलिस के जवानों समेत कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां फायरिंग हो रही है, उसके पास चीतल और हिरण जैसे जानवर भी घूम रहे हैं.

कोहली इन दिनों रांची जेल में बंद है. वीडियो में रेड जैकेट और सि‍र पर टोपी लगाए हाथ में बंदूक थामा शख्स रकीबुल हसन उर्फ रंजीत सिंह कोहली बताया जा रहा है. ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं झारखंड पुलिस के डीएसपी सुरजीत कुमार. साथ में हैं झारखंड हाईकोर्ट के सस्पेंडेड विजिलेंस रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद. वीडियो में रंजीत जब हथियार ठीक से नहीं चला पाता है तो बीच-बीच में डीएसपी सुरजीत रंजीत को निशाना लगाना बताते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सीबीआई ने गुरुवार से इस मामले की जांच शुरू की है.

Advertisement
Advertisement