झारखंड में रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के अवसर पर सोमवार को रांची में 55 सौ करोड़ रुपये की आधारभूत परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ. इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिहवन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची में नौ नेशनल हाईवे का शिलान्यास किया. इसकी लागत 2500 करोड़ रुपये है.
उपलब्धियों की पुस्तक का विमोचन
इसके अलावा गडकरी ने 333 करोड़ रुपये की लागत से बने चास-रामगढ़ नेशनल हाईवे का भी लोकार्पण किया. कार्यक्रम का आयोजन रांची के विधानसभा मैदान में हुआ. कार्यक्रम में 'उपलब्धियों के एक हजार दिन' पुस्तिका का भी विमोचन हुआ. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी ने नया मंत्री पद दिया है. मैंने कहा था कि मेरे पास समय की कमी है. मुझे और काम नहीं दीजिए. जब नहीं माने तो मैंने कहा वैसा काम दीजिए जो कही नहीं हो रहा है. जल संसाधन मंत्रालय मुझे दिया गया है. हर साल देश में बाढ़ आती है. रिवर कनेक्टिविटी इसकी समस्या है. उन्होंने कहा कि रिवर कनेक्टिविटी की तीस योजनाएं हैं. आने वाले तीन महीने में पांच परियोजनाएं शुरू करने जा रहा हूं. एडिशनल पानी को दूसरी जगह भेज दिया जाएगा. जब तक झारखंड में 50 टके सिंचाई नहीं होती है. तब तक फसल में दोगुनी वृद्धि नहीं हो सकती. हमारे यहां महाराष्ट्र सिंचाई 22 प्रतिशत है. जबकि झारखंड आखिरी पायदान पर है.
गंगा में स्टीमर झारखंड के इथेनॉल से चलेगी
गडकरी ने कहा कि इस देश में भ्रष्टाचार की दीमक लगी थी. देश को अब भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त करूंगा. सरकार के तीन साल के शासन में कोई आरोप नहीं लगे. मैं अपने विभाग में साढ़े छह लाख करोड़ का काम दे चुका हूं. एक भी ठेकेदार को ऑफिस नहीं आना पड़ा. क्योंकि हम विकास चाहते हैं. हमारा ध्यान सिर्फ विकास पर है. मैंने नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत से बात की. मैंने कहा कि कोयले से मिथेनॉल बनेगी तो गैस 50 रुपये कम होगी. गंगा में स्टीमर झारखंड के इथेनॉल से लेकर चलेगी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बात बंद करो, इथेनॉल की बात करो. गडकरी ने बताया कि हाल ही में महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक रिक्शा तैयार की है अब टेक्नोलॉजी हमारे पास है. एक समय बिजली और कोयले की कमी थी. दिसबंर तक देश में इलेक्ट्रिक कार होगी.
देवघर-बासुकीनाथ का काम जल्द शुरू
इस मौके पर गडकरी ने ये भी कहा कि ये जो एनएचआई के चेयरमैन हैं उनके पास 10 लाख करोड़ की ताकत है. मेरे मंत्रालय के पास पैसा की कमी नहीं है. हम एनएचएआई की तरफ से काफी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं देवघर-बासुकीनाथ का काम जल्द शुरू करूंगा. जहां तक बात रोड के लिए घर तोड़ने की है तो फोरलेन बनाने के लिए घर तोड़ने ही पड़ेंगे. तीन लेन बनाना है तो तुरंत काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि रघुवर जी भूमि अधिग्रहण का काम पूरा करें और पांच साल में एक लाख करोड़ सड़क का काम पूरा होगा.