केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को झारखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रांची और जमशेदपुर में 21 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस मौके पर रांची के पुराना विधानसभा मैदान से सभा को भी संबोधित किया.अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए झारखंड में ग्रीन फॉर रीजन लाएंगे. 2024 तक पूरे देश में सड़क मार्ग सुगम बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चेन्नई और पुणे में 4 फ्लोर का रोड बनाया जा रहा है. रांची और जमशेदपुर में डबल डेकर ब्रिज बनेंगे.
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को झारखंड के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इनमें 14 करोड़ की लागत वाले गोनिया बालूमाथ चंदवा मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास, 48 करोड़ की लागत से बनने वाले वीरू सिमरिया चतरा मार्ग का शिलान्यास शामिल है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने 24 करोड़ की लागत से बने रामगढ़ में अंडर पास का लोकार्पण किया.
उन्होंने बनारस रांची इकोनामिक कॉरिडोर और गुरु से उदयपुरा तक फोरलेन सड़क का निर्माण का शिलान्यास किया. 1447 करोड़ की लागत से बनारस से उदयपुर रोहतक फोरलेन सड़क का शिलान्यास, बनारस से रांची कॉरिडोर के चार लेन सड़क के निर्माण का शिलान्यास , रायपुर से धनबाद रोड से गोला तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया.
संबोधन में कही ये बात
नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि बैटरी से चलने वाली गाड़ियां, हाइड्रोजन चालित वाहन अधिक चलाए जाएंगे. उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि कोयला से 3:30 सौ तरह के प्रोडक्ट बनते हैं. झारखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए हम झारखंड में ग्रीन फॉर रीजन लाएंगे. इस दौरान मंत्री मे कहा कि मैंने आज तक जो भी कहा है, उसे डंके की चोट पर पूरा कर दिखाया है. मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं दिखाता.