scorecardresearch
 

लालू यादव के लिए भी जेल मैनुअल का पालन होगा: रघुवर दास

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद लालू प्रसाद यादव को डायरी लिखते देखा जा रहा है. लालू प्रसाद यादव जेल में गुजर रहे एक-एक पल को शब्दों मे पिरोना  चाहते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लालू यादव को जेल में सुविधा दिए जाने की आरजेडी की मांग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. रघुवर के अनुसार कानून से ऊपर कोई नहीं है और सबके साथ राज्य में कानून सम्मत कार्रवाई ही होगी. रघुवर दास ने साफ कहा कि लालू प्रसाद को अलग से कोई सुविधा नहीं मिलेगी और जेल मेनुअल का पालन किया जाएगा.

डायरी लिख रहे हैं लालू

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद लालू प्रसाद यादव को डायरी लिखते देखा जा रहा है. लालू प्रसाद यादव जेल में गुजर रहे एक-एक पल को शब्दों मे पिरोना  चाहते हैं. वैसे लालू प्रसाद यादव गीता समेत कई पुस्तकें भी अपने साथ लेकर आए हैं. दोपहर और शाम के इन खाली वक्तों में किताबें ही उनका सहारा है. अक्सर वे किताबों में ही खोये रहते हैं.

Advertisement

राबड़ी ने भेजा अरवा चावल-देसी घी

दरभंगा के बहादुरपुर विधायक भोला यादव के जरिये राबड़ी देवी ने लालू के लिए सुंगन्धित अरवा चावल, अरहर की दाल और घर मे तैयार देसी घी  भिजवाई है. यह सारी चीजें राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद की सेहत का ख्याल रखते हुए भेजा है. साथ ही तीर्थ स्थलों और मंदिर के प्रसाद भी खास तौर पर भेजा  गया है. वैसे रांची आ रहे आरजेडी नेता और कार्यकर्ता को भी पता है कि लालू को क्या पसंद है. अक्सर हरा चना, सीम, पालक, मेथी, बथुआ का साग, स्वीट कॉर्न, धनिया पत्ती और गोल  बैगन भट्टा के लिए भेजा जा रहा है.

सजता है चौपाल

लालू प्रसाद यादव जेल में भी  दरबार सजा रहे हैं. अपर डिवीजन इस वार्ड में चुकी मेस होने की वजह से मनपसंद चीजें तो बनती ही है. लालू खुद बनाते  भी हैं और फिर दरबार लगता है. इसमें जगदीश शर्मा, आरके राणा, झरिया के बीजेपी विधायक संजीव सिंह, पूर्व मंत्री राजा पीटर, कांग्रेस के पूर्व विधायक सावना लकड़ा, आजसू के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत सभी साथ बैठकर लालू से राजनीति समझते  हैं. वैसे जेल में लालू की एंट्री के बाद साधारण कैदी अब VIP कैदी से नहीं मिल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement