scorecardresearch
 

झारखंड के सरायकेला में फैक्ट्री के बॉयलर में धमाका, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

झारखंड के सरायकेला में एक निजी कंपनी के बॉयलर में धमाके से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है, घायल मजदूर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. बॉयलर फटने के बाद फैक्ट्री में आग लग गई जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. अब पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है ताकि धमाके के कारणों का पता लगाया जा सके.

Advertisement
X
 Jharkhand crime news
Jharkhand crime news

झारखंड के सरायकेला में एक बॉयलर में धमाका होने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम लगभग 7 बजे हुई. एक निजी कंपनी में बॉयलर विस्फोट होने से मजदूर की जान चली गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना उस समय हुई जब कंपनी परिसर में धमाके के बाद आग लग गई. विस्फोट से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कंपनी के अन्य कर्मचारी तुरंत बाहर भागने लगे.

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, शुरुआती जांच के अनुसार, बॉयलर में अत्यधिक दबाव के कारण विस्फोट हुआ, जिससे यह भीषण हादसा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

वहीं घटना को लेकर कंपनी के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आग और विस्फोट के पीछे के कारणों को समझा जा सके. पुलिस और प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं.

कर्मचारियों ने की सुरक्षा मानकों में सख्ती की मांग

इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और कंपनी के कर्मचारी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं. स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर सवाल उठाए हैं और अधिकारियों से सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग की है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement