scorecardresearch
 

चाईबासा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट... कोबरा कमांडो शहीद, एक जवान भी घायल

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कोबरा कमांडो इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह शहीद हुए हैं. हवलदार राजेश कुमार घायल हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरु गांव के बीच पढ़ने वाले जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों अभियान चलाया जा रहा था. उसी समय आईईडी ब्लास्ट हो गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

झारखंड के चाईबासा में बड़ी घटना हो गई है. यहां पर IED ब्लास्ट में एक कोबरा कमांडो शहीद हो गए. वहीं, एक हवलदार जख्मी हुआ है. उन्हें इलाज के लिए रांची मेडिकल में भर्ती कराया गया था. यहां पर कोबरा कमांडो की मौत और घायल हवलदार का इलाज रहा है. ब्लास्ट उस दौरान हुआ जब चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. 

Advertisement

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कोबरा कमांडो इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह शहीद हुए हैं. हवलदार राजेश कुमार घायल हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरु गांव के बीच मौजूद जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों अभियान चलाया जा रहा था. 

कोबरा कमांडो और हवलदार हुए थे जख्मी

सुरक्षा बलों को टारगेट करते हुए नक्सलियों द्वारा तीन आईईडी ब्लास्ट किए गए. विस्फोट की चपेट में आने से कोबरा 209 बटालियन इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार और हवलदार राजेश जख्मी हो गए. भूपेंद्र को गंभीर जख्म हुए थे. दोनों को इलाज के लिए तत्काल ही पुलिस मुख्यालय और सीआरपीएफ रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्राथमिकी उपचार दिया गया. 

इसके बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को रांची मेडिकल अस्पताल भेजा गया. यहां इलाज के दौरान भूपेंद्र सिंह की मौत हो गई. वहीं घायल हवलदार का इलाज चल रहा है. 

Advertisement

31 स्पाइक हॉल एवं 250 स्पाइक बरामद

एसपी ने कहा कि चाईबासा में सीआरपीएफ और पुलिस का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. इलाके के रास्तों में नक्सलियों द्वारा IED लगाने के लिए किए गए गड्ढे देखे गए हैं. साथ ही लोहे के रॉड, 31 स्पाइक होल और 250 स्पाइक बरामद किए गए हैं. सभी बरामद विस्फोटक को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया है.

जारी हैं संयुक्त अभियान: आईजी ऑपरेशन

वहीं, घटना को लेकर झारखंड पुलिस के आईजी (ऑपरेशन) अमोल विनुकांत होमकर ने कहा कि नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में कोबरा 209 के दो जवान घायल हो गए थे, जिसमें से एक शहीद हो गया है. इलाके में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस के संयुक्त अभियान लगातार जारी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement