झारखंड में CNT-SPT एक्ट में संशोधन के विरोध में विपक्षी दलों ने शुक्रवार को झारखंड बंद का आह्वान किया. जेएमएम, जेवीएम और अन्य आदिवासी संगठनों ने इस बंद का नेतृत्व
किया. रांची के कई इलाकों में बंद के दौरान टायर जलाकर विरोध किया.
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. बंद के दौरान राज्य में 5 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. बंद के कारण रांची में अधिकतर दुकानें बंद ही रही, वहीं यातायात भी पूरी तरह से ठप रहा.
विपक्षी नेताओं को लिया हिरासत में
प्रदर्शन के दौरान JMM के हेमंत सोरेन, JVM के बाबूलाल मरांडी समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. 23 नवंबर को विधानसभा CNT-SPT एक्ट संशोधन विधेयक को
अपनी मंजूरी दी थी, जिसका राज्य में सभी विपक्षी दलों मे कड़ा विरोध जताया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि इस संशोधन विधेयक के पीछे सरकार की मंशा पूजीपतियों को मदद पहुंचाना है.
हालांकि झारखंड हाईकोर्ट ने बंद को देखते हुए खुद बंद समर्थकों पर कारवाई का आदेश दिया था. CNT-SPT बिल में संशोधन के बाद से ही राज्य में विपक्षी दलों ने सरकार पर हल्ला बोला
हुआ है.