धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में सोमवार को अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, जेनरल मेल-फीमेल वार्ड के पास अचानक तेज आवाज के साथ ऑक्सीजन गैस पाइप लीक होने लगा. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन तुरंत हरकत में आया और ऑक्सीजन सप्लाई को तत्काल बंद कर दिया गया. इसके बाद टेक्निकल कर्मचारियों को मौके पर भेजकर लीक को दुरुस्त किया गया.
जानकारी के मुताबिक, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक प्लांट स्थापित किया गया है. यहां से पूरे वार्ड में मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है. सोमवार को जेनरल मेल-फीमेल वार्ड के पास अचानक ऑक्सीजन पाइप लीक होने लगा, जिससे पूरे वार्ड में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल ऑक्सीजन सप्लाई को बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें- धनबाद में ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे किया जाम
अस्पताल प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
इसके बाद टेक्निकल टीम को मौके पर भेजा गया, जिसने फॉल्ट वाले स्थान की मरम्मत की. इस दौरान एहतियातन मेडिसिन वार्ड (जेनरल मेल-फीमेल वार्ड) की ऑक्सीजन सप्लाई को अस्थायी रूप से बंद रखा गया, जबकि अन्य वार्डों में सप्लाई सामान्य रूप से जारी रही. अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन पाइप लीकेज की जानकारी प्लांट की देखरेख करने वाली पुष्पा सेल प्राइवेट कंपनी को भी दे दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही पूरे पाइपलाइन सिस्टम की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर पाइपों को बदला जाएगा.
मरीजों और परिजनों की प्रतिक्रिया
घटना के दौरान मरीजों और उनके परिजनों में डर और घबराहट का माहौल बन गया. अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए अस्पताल में मौजूद पार्वती देवी ने बताया कि ऑक्सीजन पाइप लीक होने से तेज आवाज आई, जिससे पूरे वार्ड में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर लीकेज को रोक दिया, जिससे सभी को राहत मिली. एक अन्य मरीज के परिजन तिलक चंद ने कहा कि कुछ देर के लिए हम लोग काफी घबरा गए थे, लेकिन अब सब कुछ सामान्य है. अस्पताल प्रशासन ने काफी जल्दी व्यवस्था संभाल ली.