scorecardresearch
 

पलामूः पुल क्षतिग्रस्त, काम बंद करने के आदेश के बावजूद ठेकेदार कर रहा था निर्माण कार्य

क्षेत्रीय विधायक कुश्वाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने कहा कि पूरे विधानसभा में सिल्दीलिया कंस्ट्रक्शन के द्वारा जीतना भी कार्य कराया जा रहा है, सभी में भ्रष्टाचार व्याप्त है. वो चाहे आरसीडी का हो, आरइओ का हो, भवन निर्माण विभाग का हो, सब काम की यही स्थिति है.

Advertisement
X
पुल का अंतिम हिस्सा (स्लैब) क्षतिग्रस्त हो गया है
पुल का अंतिम हिस्सा (स्लैब) क्षतिग्रस्त हो गया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यह पुल पांकी और तरहसी प्रखंड को जोड़ता है
  • पुल निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने की स्थिति में है

पलामू जिले के पांकी प्रखंड के ढुब-छतरपुर पथ पर अमानत नदी में बन रहा पुल का अंतिम हिस्सा (स्लैब) क्षतिग्रस्त हो गया है. यह पुल पांकी और तरहसी प्रखंड को जोड़ता है. पुल का निर्माण कार्य 8 करोड़ 33 लाख की लागत से ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के द्वारा कराया जा रहा था.

Advertisement

सिल्दीलिया कंस्ट्रुक्शन के द्वारा इसका निर्माण कार्य कराया जाना था, लेकिन पेटी कॉन्ट्रेक्टर अनूप जायसवाल के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है. 2018 से निर्माण कार्य चल रहा था. सूचना मिलने पर पांकी के क्षेत्रीय विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता, कार्यपालक अभियंता सुरेश पासवान स्थल पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया.

क्षेत्रीय विधायक कुश्वाहा डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पूरे विधानसभा में सिल्दीलिया कंस्ट्रक्शन के द्वारा जीतना भी कार्य कराया जा रहा है, सभी में भ्रष्टाचार व्याप्त है. वो चाहे आरसीडी का हो, आरईओ का हो, भवन निर्माण विभाग का हो, सब काम की यही स्थिति है. काम में गुणवत्ता का घोर अभाव है. ठेकेदारी के नाम पर लूट मची है. इस मामले को लेकर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से मिलकर जांच की मांग करेंगे.

क्षेत्रीय विधायक के साथ स्थल पर पहुंचे ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश पासवान ने कहा कि इस सीजन में कंस्ट्रक्शन का काम नहीं होना चाहिए. संवेदक को निर्माण कार्य बंद करने को कहा गया था, लेकिन संवेदक के द्वारा ऐसा नहीं किया गया. 

Advertisement

विभागीय अधिकारियों जेई ,एसडीओ, एग्जिक्यूटिव की अनुपस्थिति में संवेदक द्वारा बिना जांच कराए अपने तरीके से कार्य किया गया. जांच रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा और गुणवत्ता की जांच होगी. नदी में फ्लो ज्यादा होने के कारण सेटरिंग का बेस बह गया, जिसके कारण ऐसा हुआ. पुल की लंबाई 329 मीटर है. पुल निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है.

 

Advertisement
Advertisement