scorecardresearch
 

पलामू: पिता के अवैध संबंध में रोड़ा बना बेटा तो उतारा मौत के घाट

झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खामडीह के पूर्णाडीह टोला में एक पिता ने अपने 24 वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पिता ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि बेटा उसके अवैध संबंध में बाधा बन रहा था.

Advertisement
X
पुलिस के साथ आरोपी
पुलिस के साथ आरोपी

झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खामडीह के पूर्णाडीह टोला में एक पिता ने अपने 24 वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार दिया.अवैध संबंध में बाधा बन रहे बेटे की हत्या का मामला सामने आने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी पिता सरेश साव और उसकी प्रेमिका बेबी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Advertisement

मृतक की मां ने दर्ज कराई एफआईआर

इस हत्या के मामले में मृतक की मां रविंदा देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने लेस्लीगंज के रजहरा की रहने वाली बेबी देवी (31 वर्ष) पर मामला दर्ज करवाया था.शक के आधार पर पुलिस ने मौके पर ही मृतक के पिता सरेश साव को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद हत्या की साजिश का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अब पोल खुल जाएगी?

पांच साल से था अवैध संबंध

मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि सरेश साव और बेबी देवी के बीच पिछले पांच साल से अवैध संबंध चल रहा था. इस अवैध संबंध का मृतक सकेन्द्र साव विरोध करता था और इस कारण अक्सर घर में झगड़े होते थे. घटना वाली रात भी पिता और बेटे के बीच इसी मसले को लेकर विवाद हुआ था.

Advertisement

हत्या की योजना

लगातार विवाद और विरोध से परेशान होकर सरेश साव और बेबी देवी ने मिलकर सकेन्द्र की हत्या की योजना बनाई. इस साजिश में दो अन्य लोग भी शामिल थे. 14-15 अक्टूबर की दरमियानी रात सरेश साव अपने दो सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचा और बेटे के सिर पर टांगी से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल टांगी को गांव के माइंस के गड्ढे से बरामद कर लिया है.

पंचर की दुकान चलाता है सकेंद्र साव

मृतक सकेन्द्र साव डालटनगंज-रांची मुख्य मार्ग पर पंचर की दुकान चलाता है. उसका एक छोटा भाई भी है, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत ओडिशा की जेल में बंद है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी साव को गिरफ्तार कर लिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement