scorecardresearch
 

पलामूः पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, हथियारों का जखीरा बरामद

पलामू और चतरा ज़िले के मनातू थाना क्षेत्र में नक्सलियों को पुलिस ने घेर लिया. लेकिन नक्सली गोलियां चलाने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए.

Advertisement
X
नक्सलियों से बरामद हथियार (फाइल फोटो)
नक्सलियों से बरामद हथियार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस का दावा-टीएसपीसी के जोनल कमांडर को घेर लिया गया था
  • पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए
  • एक इन्सास, एक अमेरिकन रायफल, कई मैगजीन, लगभग 320 कारतूस समेत कई सामान बरामद

झारखंड के पलामू में नक्सलियों और पुलिस की जगुआर टीम में मुठभेड़ हो गई. पुलिस का दावा है कि इसमें टीएसपीसी के जोनल कमांडर को घेर लिया गया था लेकिन वह आपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा. पुलिस ने ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

Advertisement

पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन टीएसपीसी का जोनल कमांडर शशिकांत अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्लान बनाया. पलामू और चतरा ज़िले के मनातू थाना क्षेत्र के केदाल पहाड़ के इलाके में नक्सलियों को पुलिस ने घेर लिया. लेकिन नक्सली गोलियां चलाने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. उनके ठिकाने से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. इसमें एक इन्सास, एक अमेरिकन रायफल, कई मैगजीन, लगभग 320 कारतूस, बैग समेत कई सामान हैं. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक हैं. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग के बाद वह भाग निकले. गौरतलब है कि झारखंड के कई इलाके ऐसे हैं जहां नक्सलियों से निजात नहीं मिल पा रही है. पुलिस ने इन पर एक्शन लेने के लिए जगुआर टीम का गठन किया है. लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है.

Advertisement

दूसरी ओर महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गोंदिया जिले में अतिसंवेदनशील सालेकसा में सड़क पर लगाया गया विस्फोटक पुलिस ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया. जानकारी मिली थी कि पुलिस स्टेशन सालेकसा अंतर्गत बेस कैंप मुरकुटडोह जाने वाले सड़क मार्ग पर जमीन के नीचे विस्फोटक रखा गया है. खबर मिलते ही 11 अगस्त को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया और विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया. यहां से  सिल्वर रंग एल्युमिनियम बेस एक्सप्लोसिव, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जर्मन डब्बा कंटेनर इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी आदि बरामद किया गया. इस मामले में जिम्मेदार संगठनों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement