scorecardresearch
 

पलामू: बेटियों के दहेज और पालन-पोषण की थी टेंशन, कुएं में फेंककर की हत्या

झारखंड के पलामू जिले के एक गावं में कुएं से 2 बच्चियों के शव बरामद किए गए हैं. ग्रामीणों में सुगबुगाहट है कि महिला अपने पति की दूसरी शादी से नाराज थी, इसलिए बच्चियों को मारकर कुएं फेंक दी. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि महिला बच्चियों के भविष्य को लेकर चिंतित थी. हालांकि पुलिस अपने तरीके से मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

Advertisement
X
कुएं में मिली बच्चियों की लाश (सांकेतिक तस्वीर)
कुएं में मिली बच्चियों की लाश (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्थिक तंगी से जूझ रही थी महिला
  • नाना के घर रह रही थीं बच्चियां
  • पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार

झारखंड के पलामू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कचनपुर गांव में एक कुएं से 2 बच्चियों के शव बरामद किए गए हैं. आरोप है कि बच्चियों की मां ने ही उन्हें मारकर कुएं में फेंक दिया. यह गांव छतरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. दोनों बच्चियां अर्जुन यादव और अनीता देवी की हैं. अनीता पर ही बच्चियों के कत्ल का इल्जाम है.

Advertisement

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, मां ने अपनी बच्चियों को मारकर सुबह ही कुएं में फेंक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इस कदम के पीछे उसका पति जिम्मेदार है. पति ने 4 साल पहले एक महिला से दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी शादी से नाराज अनीता देवी अपने मायके कचनपुर रहती थी. पति की ओर से छोड़े जाने और खराब आर्थिक स्थिति से जूझने की वजह से वह परेशान रह रही थी.

यह भी दावा किया जा रहा है कि महिला अपनी बेटियों के पालन-पोषण को लेकर परेशान रहती थी. भविष्य में शादी और दहेज की मांग की चिंता भी उसे परेशान कर रही थी, ऐसे में उसने उन्हें मारने का फैसला किया. अनिता देवी अपने पति से अलग होने के बाद मायके में रहकर गुजारा करती थी.

उसके पास 6 साल और 4 साल की एक बच्ची थी. सुबह ही उसने बच्चियों को कुएं में मारकर फेंक दिया. जब घटना की सूचना लोगों तक पहुंची तो दहशत फैल गई. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर आई. 

फतेहाबाद: वाटर टैंक में महिला और दो बच्चों की लाश, हादसा, आत्महत्या या हत्या?

Advertisement

4 साल पहले पति ने की थी दूसरी शादी

ग्रामीणों का कहना है कि 4 साल पहले महिला के पति की दूसरी शादी के बाद गांव में पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान अर्जुन यादव ने अपनी पहली पत्नी को 1 बीघा जमीन भरण-पोषण के लिए दिया था. अर्जुन यादव अक्सर बाहर रहकर मजदूरी करता है. पति से अलग होने के बाद अनीता लगातार मायके में अपने पिता के घर रह रही थी. पति की दूसरी शादी की वजह से वह परेशान रहती थी. 

पुलिस कर रही है केस की पड़ताल

लॉकडाउन लगने की वजह से उसका पति अपने गांव मुरुमदाग में ही रह रहा था. ऐसे में किसी बात को लेकर एक बार फिर पति से अनीता का झगड़ा हो गया. इसी वजह से उसने ऐसा खतरनाक कदम उठा लिया. वहीं पुलिस को इस बात पर भरोसा कम है. यह भी कहा जा रहा है कि अगर महिला को अपने पति की दूसरी शादी से नाराजगी होती तो बच्चियों को शादी के बाद ही मार डालती लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शादी की वजह से 4 साल बाद ऐसी घटना हैरान करने वाली है. पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद पूरे मामले की जानकारी साझा की जाएगी.

महिला को प्रताड़ित करता था पति
पुलिस एसडीपीओ अजय कुमार ने घटना पर कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कुएं में 2 मासूमों का शव बरामद किया गया है. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सबको कुएं से बाहर निकाला तो पता चला कि मां ने ही बच्चियों को फेंका है. बच्चियों के पिता ने उन्हें 4 साल पहले ही छोड़ दिया था. बच्चियां, मां के साथ अपने नाना के गांव में रहती थीं. पति उन्हें प्रताड़ित भी करता था.

Advertisement
पुलिस स्टेशन पहुंचे ग्रामीण.


पति से तंग आकर महिला ने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि, पति और पत्नी, दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. डेढ़ साल की एक बच्ची महिला की गोद में थी, जिसे सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
 

 

Advertisement
Advertisement