झारखंड में पांकी से BJP के विधायक शशि भूषण मेहता के बयानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि टोपीवाले और दाढ़ीवाले अगर हिंदुओं के धार्मिक स्थलों के पास पाए गए तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. वह उन्हें नहीं छोड़ेंगे. हालांकि मामले में अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता के विवादित बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वह कह रहे हैं कि 'अगर टोपी और दाढ़ी वाले, गाय और गोश्त खाने वाले लोग मंदिरों के आस-पास भी दिख गए तो उसका अंजाम बुरा होगा. उसको दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे. वे धार्मिक स्थल पर दिखाई पड़ गए तो रिजल्ट कुछ भी हो, हम उसकी परवाह नहीं करते हैं.'
पांकी विधानसभा क्षेत्र में विधायक शशिभूषण मेहता दुर्गापूजा के मौके पर एक विवाह मंडप के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हेट स्पीच दे डाली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके पहले विधानसभा में भी शशि भूषण मेहता ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी से आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिसके बाद नौबत हाथापाई तक आ गई थी.
विधायक की हेट स्पीच को लेकर एसपी ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर पलामू एसपी रेशमा रमेशन ने कहा कि वायरल वीडियो, जिसमें नफरत फैलाने वाले भाषण हैं, हमारी जानकारी में है. इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. इस वीडियो के संबंध में हमारे पास अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है.