scorecardresearch
 

झारखंड: घर में सो रही थी 6 महीने की बच्ची, कुत्ते ने नोच-नोचकर मार डाला

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर से हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां घर में अकेली सो रही एक 6 महीने की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया और नोच-नोचकर मार डाला. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां कुत्ते ने घर में घुसकर एक छह माह की बच्ची को काटकर मार डाला. घटना रविवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गोपीपुर बांध टोला में घटी है. जिस वक्त कुत्ता घर में घुसा उस वक्त बच्ची घर में अकेली थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह बच्ची की मां बिनीता और पिता अजय घर में उसे सुलाकर कुछ काम से बाहर चले गए थे. इसी दौरान घर के अंदर एक कुत्ता घुस गया और उसने घर में सोई बच्ची पर हमला कर दिया. जिससे बच्ची घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: मासूम बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या, 7 साल बाद अपराधी को मिली उम्रकैद की सजा

बच्ची को काटता हुआ कमरे से बाहर लेकर चला गया कुत्ता

मृत बच्ची रितिका की मां बिनीता ने बताया की घटना के वक्त वह घर के पीछे कुछ काम कर रही थी. तभी एक कुत्ता घर के भीतर घुस गया और सो रही उसकी बच्ची पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. कुत्ता इतना हिंसक और आक्रामक था कि वह बच्ची को काटता हुआ बाहर लेकर चला गया. जब बिनीता की नजर पड़ी तो वह शोर मचाने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को मारने के लिए दौड़ाया, तबतक कुत्ता मौके से भाग चुका था.

Advertisement

घटना से दहशत में लोग

इस घटना से गांव के लोगों में कुत्ते के आतंक से फिर से दहशत मच गया है. क्योंकि कुछ दिन पहले मनोहरपुर में कुछ कुत्ते पागल हो गए थे और लगातार लोगों को काट रहे थे. जिसके बाद मनोहरपुर में दो पागल कुत्ते को लोगों ने जान से मार डाला था. लेकिन एक बार फिर से मनोहरपुर में कुत्ते जानलेवा साबित होने लगे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement