scorecardresearch
 

रांची: रिम्स में ब्लड डोनेशन के बदले मिलेगी चॉकलेट और सॉफ्ट ड्रिंक

रिम्स में डोनर्स कई बार आने से कतराते हैं. रिम्स में ब्लड डोनेट करने के बाद सप्लीमेंट नहीं मिलता. ज्यादा लोग ब्लड डोनेशन कैंप में आकर ब्लड डोनेट करते हैं. रिम्स आने के बाद डोनेशन के लिए काफी देर तक रुकना होता है. ऐसे में डोनर्स को स्पेशल सप्लीमेंट मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. 

Advertisement
X
ब्लड डोनेशन (सांकेतिक तस्वीर)
ब्लड डोनेशन (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लड बैंक में 1000 यूनिट ब्लड स्टोरेज की कैपेसिटी
  • 30 से 40 डोनर्स हर दिन कर रहे ब्लड डोनेट

रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के 1000 यूनिट वाले ब्लड स्टोरेज कैपेसिटी की ब्लड बैंक है लेकिन महामारी में डोनर्स काफी कम संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. लिहाज़ा ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने और डोनर्स को डोनेशन के बाद अच्छा सप्लीमेंट देने के लिए कुछ नए तरीके रिम्स अपनाने के मूड में है.

इसके लिए राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में ब्लड डोनेशन को प्रमोट करने की तैयारी है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं, अब रिम्स में ब्लड डोनेट करने वालों को सॉफ्ट ड्रिंक, चॉकलेट, बिस्किट और मिनरल वाटर भी दिए जाएंगे.

Advertisement

वहीं रिम्स की ओर से शहर में आयोजित किए जाने वाले ब्लड डोनेशन कैंप में भी डोनर्स को स्पेशल सप्लीमेंट दिया जाएगा, जिससे कि ब्लड डोनेट करने के बाद डोनर्स को किसी तरह की कमजोरी महसूस ना हो. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने टेंडर निकाला है, जिसमें 4 चीजों के सप्लाई की लिस्ट भी अटैच की गई है.

सप्लीमेंट्स से मिलेगी बड़ी राहत

रिम्स में डोनर्स कई बार आने से कतराते हैं. रिम्स में ब्लड डोनेट करने के बाद सप्लीमेंट नहीं मिलता. ज्यादा लोग ब्लड डोनेशन कैंप में आकर ब्लड डोनेट करते हैं. रिम्स आने के बाद डोनेशन के लिए काफी देर तक रुकना होता है. ऐसे में डोनर्स को स्पेशल सप्लीमेंट मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. फिलहाल 30 से 40 डोनर्स हर दिन ब्लड डोनेट करने के लिए रिम्स आ रहे हैं.

Advertisement

1000 यूनिट ब्लड स्टोरेज की कैपेसिटी

रिम्स ब्लड बैंक राज्य का सबसे बड़ा ब्लड बैंक है. इस मॉडल ब्लड बैंक में 1000 यूनिट ब्लड स्टोरेज की कैपेसिटी है. वही ब्लड कॉम्पोनेंट्स अलग करने के लिए हाय फ्रीक्वेंसी वाली मशीनें भी उपलब्ध हैं. वही सिंगल डोनर प्लेटलेट्स के लिए भी लेटेस्ट मशीन उपलब्ध है, जिससे लगातार ब्लड प्रोसेसिंग का काम किया जा सकता है. रिम्स से ही प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी ब्लड एंड ब्लड कंपोनेंट्स की डिमांड की जाती है ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके.

 

यह भी पढ़ें-
नंबर 1 चेन स्नेचर बनने के लिए करता था स्नेचिंग, वारदात के बाद मुंडवा लेता सिर 

कोरोना से मृत मरीजों के मोबाइल चुराने वाली महिला गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन जब्त

 

 

Advertisement
Advertisement