भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल अपने शहर के लोगों के लिए परेशानी बने हुए हैं. असल में यह विवाद धोनी के पुश्तैनी घर में बनें स्वीमिंग पूल को लेकर है. शहर में पानी की तंगी से परेशान लोगों ने झारखंड के राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी से इसकी शिकायत भी की है.
रांची के हरमू में पानी की किल्लत बढ़ गई है. स्थिति यह है कि लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. धोनी में स्वीमिंग पूल के लिए रोज 15 हजार लीटर पानी इस्तेमाल होता है. यहां खास बात यह है कि धोनी के घर में दस से ज्यादा लोग नहीं रहते हैं. लोगों को शिकायत है कि जहां पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा वहां धोनी के स्वीमिंग पूल के लिए इतना पानी क्यों बर्बाद किया जा रहा है.
धोनी के घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बसे यमुनानगर में न तो बोरवेल से पानी निकल रहा है और न ही टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है. यमुनानगर की आबाद लगभग 5 हजार है. इसकी कई बार शिकायत होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है. हालांकि धोनी के करीबियों ने इन आरोपों से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने साफ कहा है कि स्वीमिंग पूल में तभी पानी रहता है जब धोनी घर आते हैं.