झारखंड के सिमडेगा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई कमांडर विजय डांग को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.
बताया जा रहा है कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र के झपला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एसपी संजीव कुमार खुद मूठभेड़ में शामिल थे. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान विजय डांग के दस्ते में करीब 7 उग्रवादी थे.
बीजेपी नेता की हत्या में था शामिल...
विजय डांग पर बीजेपी नेता मनोज नगेशिया की हत्या का आरोप था. उसने पिछले साल इसी समय लचरागढ़ इंड मेले में मनोज की हत्या कर दी थी. मनोज ने पिछली बार कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था.
उपचुनाव पर दिखेगा असर...
उग्रवादी विजय डांग के एनकाउंटर को पुलिस बड़ी सफलता मान रही हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव इस एरिया में पीएलएफआई का दबदबा रहा है. वो हमेशा चुनाव को प्रभावित करते आ रहे है. पुलिस की इस कामयाबी से कोलबरी उपचुनाव में भी प्रभाव पड़ने की आशा है.
सर्च अभियान के बाद एनकाउंटर...
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विजय डांग अपने साथियों के साथ झपला में मौजूद है. इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की. पुलिस ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया था. तभी उनका सामना विजय डांग और उसके साथियों से हुआ. पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जहां विजय डांग को मार गिराया गया.