scorecardresearch
 

नहीं चलेगी विपक्ष की एकजुटता, उनके पास नहीं है कोई नेता: पासवान

पासवान ने आगे कहा, आम चुनाव होंगे तो सभी सीटों पर एसपी, बीएसपी, कांग्रेस के दावे होंगे. इन पार्टियों को उस समय ही सबको पता चल जाएगा. एक दल एक सीट पर विपक्षी एकजुटता कायम नहीं रह सकती.

Advertisement
X
रामविलास पासवान (फाइल फोटो)
रामविलास पासवान (फाइल फोटो)

Advertisement

2019 की चुनावी जंग में नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. हाल में हुए उपचुनावों में जिस तरह से विपक्षी एकजुटता दिखी है. उससे साफ जाहिर है कि 2019 का आम चुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा.

आम चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बाकी है. ऐसे में मोदी सरकार के मंत्री सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचा रहे हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार में मंत्री रामविलास पासवान शुक्रवार को रांची पहुंचे.

यहां उन्होंने मोदी सरकार के चार साल के कामों को साझा किया. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष के फॉर्मूले को सिरे से नकार दिया. एक सवाल के जवाब में रामविलास ने कहा, विपक्ष कमजोर है, उनके पास नेता नहीं है. हम चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत हो. उपचुनाव के नतीजे भले ही कुछ हों, लेकिन विपक्ष की एकता चलने वाली नहीं है. यह एकता कितने दिन तक चलेगी, यह देखना होगा.

Advertisement

पासवान ने आगे कहा, आम चुनाव होंगे तो सभी सीटों पर एसपी, बीएसपी, कांग्रेस के दावे होंगे. इन पार्टियों को उस समय ही सबको पता चल जाएगा. एक दल एक सीट पर विपक्षी एकजुटता कायम नहीं रह सकती.

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में दिखी थी विपक्षी एकजुटता

कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के तमाम नेता पहुंचे थे. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के तकरीबन सभी दल एकजुट हुए. इसमें पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक के गैर बीजेपी नेता शामिल रहे.

यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी शरद पवार, आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और सीपीआई डी. राजा सहित विपक्ष के सभी नेता मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement