scorecardresearch
 

हजारीबाग की चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया घाटी में आतंकी हमले का जिक्र

कश्मीर घाटी में आतंकी हमलों के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आतंकवादियों ने भारतीय लोकतंत्र पर हमले की कोशिश की लेकिन बहादुर जवानों ने अपना प्राण न्यौछावर करते हुए देश की रक्षा की. प्रधानमंत्री ने आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.

Advertisement
X
(PHOTO: हजारीबाग रैली में पीएम नरेंद्र मोदी)
(PHOTO: हजारीबाग रैली में पीएम नरेंद्र मोदी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को कायरों की करतूत बताया है. उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र पर हमला करने की निर्लज्ज कोशिश हो रही है. मोदी ने कहा कि आतंकवादियों ने भारतीय लोकतंत्र पर हमले की कोशिश की लेकिन बहादुर जवानों ने अपना प्राण न्यौछावर करते हुए देश की रक्षा की. प्रधानमंत्री ने आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.

मोदी ने आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार शुक्ला का नाम लेते हुए कहा कि झारखंड का सपूत देश के लिए शहीद हुआ है. उसकी शहादत को हिंदुस्तान याद रखेगा. मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, 'आतंकवादियों ने भारत के लोकतंत्र पर हमले की कोशिश की. लेकिन, बहादुर जवानों ने अपना प्राण न्यौछावर करते हुए देश की रक्षा की. मैं झारखंड के बहादुर बेटे संकल्प कुमार शुक्ला और अपना प्राण न्यौछावर करने वाले अन्य जांबाज जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं.'

Advertisement

मोदी ने झारखंड के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो यहां वोट मांगने नहीं आए हैं, बल्‍कि लोकसभा चुनाव में समर्थन का शुक्रिया कहने आए हैं. पीएम ने कहा, 'अगर झारखंड ने साथ नहीं दिया होता, तो दिल्ली में बीजेपी की सरकार नहीं बनती. राज्य के लोगों ने पहले देश को बचाया, अब झारखंड को मुक्त कराओ.' उन्होंने कहा, 'झारखंड से मुझे शिकायत है. 6 महीने पहले जब मैं खुद चुनाव लड़ रहा था तो रैली में इतनी भीड़ नहीं आई थी. आज दोगुनी क्यों है भीड़?' (PHOTO: रैली में पीएम के मंच पर मौजूद स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा ने यह फोटो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है)

मोदी ने कहा, 'मैं कई बार झारखंड आया हूं, लेकिन इस बार मैं आपसे कुछ मांगने नहीं आया हूं. मैं आपका नमन करने आया हूं, आपको धन्यवाद देने आया हूं. आपने देश को बहुत कुछ दिया है.' उन्होंने चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि जाति, धर्म की राजनीति बहुत हो चुकी. जिसे देखो इन चीजों की दुकान खोल कर बैठ जाता है. लेकिन मैं विकास की राजनीति करने आया हूं.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड मामूली राज्य नहीं है. यह हिंदुस्तान के दूसरे राज्यों से बहुत आगे जाने की ताकत रखता है. झारखंड का भला हुआ तो दूसरे राज्यों का भी भला होगा. यहां से लोग पलायन को मजबूर हैं. विकास होगा तो लोग दूसरे राज्यों में क्यों जाएंगे. यहां का कोयला निकलेगा तो 20 हजार करोड़ रुपये केंद्र से मिलेंगे. हम झारखंड को मजबूत बनाना चाहते हैं.

मोदी ने कहा, 'जातिवाद की राजनीति बहुत हो चुकी. लोगों को जितना लूटना था लूट चुके. देश में सारे प्रयोग हो चुके हैं. अब सारे प्रयोग छोड़ने होंगे. देश में अब विकास की राजनीति करनी होगी. हम सरकार चुनें तो विकास को आधार बनाकर. जाति, बिरादरी पर राजनीति नहीं होने देंगे. शादी करनी है तो बिरादरी की बात समझ में आती है लेकिन रोजगार के लिए बिरादरी कहां काम आती. विकास होगा तभी रोजगार मिलेगा, बिरादरी की राजनीति से क्या होगा. मैं गरीबी में पैदा हुआ हूं इसलिए मुझमें गरीबों को अपना नाता दिखता है.'

प्रधानमंत्री ने वादा किया कि झारखंड की सरकार यहां की जनता के लिए तो काम करेगी ही, दिल्ली की सरकार (केंद्र सरकार) भी इनके लिए काम करेगी. मोदी ने लोगों से जमकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य को विकास के रास्ते पर लाना है तो बीजेपी की सरकार बनानी होगी.

Advertisement
Advertisement