scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने बताया अपना सपना, 2022 में बेघर नहीं होगा एक भी गरीब

पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल से धनबाद के सिंदरी स्थित बलियापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां वो एक जनसभा को संबोधि‍त करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के लिए करीब 50 एलइडी स्क्रीन और सुरक्षा के मद्देनजर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को झारखंड पहुंच गए हैं. धनबाद पहुंचे पीएम मोदी यहां से सीधे सिंदरी और रांची आएंगे. पीएम यहां 27,212 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड का खाद कारखाना समेत कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की गई है.

धनबाद में पीएम मोदी ने कहा...

> मैं झारखंड सरकार और सरकार के साथ काम करने वाली पूरी टीम को बधाई देता हूं. पिछले चुनाव में लोगों ने जैसा समर्थन दिया वो दर्शाता है कि लोग सरकार के प्रति क्या सोचते हैं.

> मैंने कहा था कि  विकास करके दिखाउंगा और आज जो कदम प्रदेश के विकास के लिए उठाए गए हैं उससे साफ हो गया है कि दिल्ली में बैठी सरकार कितनी चिंतित है.

Advertisement

> 27000 करोड़ रुपये के पांच बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत झारखंड की धरती पर हो रहा है.

> 80 हजार करोड़ रुपये के और काम निर्धारित हैं. 50 से अधिक काम चल रहा है. आप देख सकते हैं कि झारखंड विकास के रास्ते

> पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की जनता 'हीरे' पर बैठी है, ब्लैक डायमंड पर बैठी है.

> झारखंड के कई गांवों ने बिजली का खंबा नहीं देखा था, इन हजारों गांवों को रोशनी देने का हमने काम किया. हम सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ चलने वाले लोग हैं. चाहे वो जगह पहाड़ पर स्थित हो, जंगल के उस पार हो हमारा लक्ष्य है कि वहां तक बिजली पहुंचे.

> हमने 18000 गांवों तक बिजली पहुंचाई, पहले की सरकारों को इन गांवों की तरफ देखने तक की फुर्सत नहीं थी आज वो भी गांव-गांव जाकर देख रहे हैं.

> जब हम घोषणा करके काम करते हैं तो अधिकारियों पर दबाव पैदा होता है और फिर काम तेजी से होता है. पहले ऐसा नहीं होता था.

> करीब 4 करोड़ घर ऐसे हैं जहां 70 सालों में बिजली का तार नहीं पहुंचा. ये सत्ता पर रहने वाली सरकारों का पाप था जिसके कारण लोगों को अंधेरे में जीने पर मजबूर होना पड़ा. हमने बीड़ा उठाया है कि इस 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाए बिना नहीं बैठेंगे.

Advertisement

> मुझ पर आरोप लगाए जाते हैं कि मैं अमीरों के लिए काम करता हूं लेकिन मुझए बताएं, नामदार बताएं जो कामदारों की पीड़ा नहीं जानते कि इन 4 करोड़ गांवों में कौन से अमीर रहते हैं जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची. इनमें से 32 लाख परिवार झारखंड में है.

> जो लोग सुबह शाम अमीरों को याद किये बिना सो नहीं पाते है. जिन लोगों को अमीरों को गाली देकर के अपनी गरीबों की भक्ति दिखने का शौक हो गया है वो दिन रात कहते है मोदी अमीरों के लिए काम करता है. जिन 18,000 गावों में बिजली पहुंची वहां कौन अमीर रहता है? मैं पूछना चाहता हूं.

> सिंदरी किस यूरिया का कारखाना बंद पड़ा था, मैंने कहा था कि हम इसे चालू करेंगे. पहले यूरिया चोरी होकर कैमिकल के कारखानों में पहुंच जाता था, हमने इसे नीमकोटिन कर दिया. हमने चोरी पर 100 फीसदी चोरी को बंद कर दिया. अमीरों के लिए जीने वाले लोग इससे परेशान हैं, लेकिन देश का किसान खुश है. आज किसान को इसके लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता.

> क्लीन कुकिंग की योजना पर काम चल रहा है. हमारा सपना है- हवाई चप्पल में सफर करने वाला व्यक्ति हवाई सफर कर सके.

Advertisement

> 2022 में आजादी के 75 साल पूरा होने पर कोई भी गरीब बिना घर के न रहे, ये मेरा सपना है और इसके लिए हम काम रहे हैं.

> झारखंड में एम्स के आने से गरीब लोगों को अच्छा इलाज मिल सकेगा. जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स भागना पड़ता है उन्हें यहीं अच्छी मेडिकल सुविधा मिल सकेगी.

पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल से धनबाद के सिंदरी स्थित बलियापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां वो एक जनसभा को संबोधि‍त करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के लिए करीब 50 एलइडी स्क्रीन और सुरक्षा के मद्देनजर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पीएम करीब चार घंटे झारखंड में रहेंगे.

झारखंड को 27,212 करोड़ की योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के खाद कारखाना की आधारशिला रखेंगे. यहां सात हजार करोड़ रुपए की लागत से खाद कारखाना बन रहा है. 16 वर्षों से यहां के लोग इस कारखाने का इंतजार कर रहे थे.

इसके साथ ही 1103 करोड़ की लागत से देवघर के देवीपुर में बनने वाले एम्स, 18668 करोड़ की लागत से पतरातू में प्रस्तावित सुपर थर्मल पावर प्लांट, 441 करोड़ से देवघर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और रांची में पाइप लाइन के जरिए गैस आपूर्ति सेवा का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित हुए लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे.  

Advertisement

प्रधानमंत्री सिंदरी से शाम करीब 6.15 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां अति पिछड़े जिलों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान पीएम राज्य के 10 जिले के उपायुक्तों से सीधी बात करेंगे. 

Advertisement
Advertisement