scorecardresearch
 

पोलैंड की महिला को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने पहुंची झारखंड

पोलैंड में एक महिला का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वो पोलैंड छोड़कर झारखंड पहुंच गई. अपनी बेटी को साथ लेकर सात वह अपने प्यार को पाने के लिए भारत आ गई. झारखंड का रहने वाला युवक और पोलैंड की रहने वाली महिला की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साल 2021 में हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द एक दूजे के होने वाले हैं.

Advertisement
X
बारबरा पोलक, बेटी अनन्या और शादाब आलम.
बारबरा पोलक, बेटी अनन्या और शादाब आलम.

पाकिस्तान की सीमा और उत्तर प्रदेश के सचिन की प्रेम कहानी अभी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. वहीं अब हजारीबाग में भी पोलैंड की युवती और झारखंड के युवक की प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.  

Advertisement

दरअसल, प्रेमिका बारबरा पोलक सात समंदर पार यूरोपियन देश पोलैंड की रहने वाली है. वहीं, प्रेमी युवक शादाब आलम कटकमसांडी ब्लॉक के छड़वा डैम स्थित बरतुआ गांव का रहने वाला है. इनकी जान पहचान सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर साल 2021 में हुई थी.

छह साल की बच्ची के साथ पहुंची हजारीबाग

इन दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमिका अपने देश पोलैंड को छोड़कर अपनी छह साल की बच्ची अनन्या के साथ बरतुआ गांव आ पहुंची. फिलहाल, बारबरा पोलक बरतुआ गांव में ही अपने प्रेमी के साथ रह रही है. आने वाले कुछ दिनों में दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे.

बारबरा पोलकऔर शादाब अलाम.
बारबरा पोलकऔर शादाब आलम.

शादाब को डैड कहकर बुलाती है महिला की बेटी

शादाब आलम के गांव में विवाह की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. विवाह के पहले ही शादाब ने बारबरा पोलक और उसकी बेटी को अपना नाम दे दिया है. बारबरा की बेटी शादाब को अभी से ही डैड कहकर बुलाती है. बारबरा पोलक ने कहा कि मुझे भारत और हजारीबाग बहुत अच्छा लगा.

Advertisement

शादी के बंधन में बंधने वाली है पोलैंड की महिला

बारबरा पोलक ने कहा कि मैं जब हजारीबाग पहुंची, तो मुझे देखने के लिए काफी लोग आए और मुझे सेलिब्रिटी जैसा फील हुआ. साथ ही कहा कि वहां मेरा खुद का घर, कार है. वहां मेरे पास सब कुछ है और नौकरी भी है. मैं तो पोलैंड की हूं, सिर्फ इंडिया और हजारीबाग आई हूं शादाब आलम के लिए. मैं शादाब से मिलकर काफी खुश हूं. हम लोग बहुत जल्द एक दूजे की होने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement