scorecardresearch
 

चाईबासा में बंदियों ने तोड़ा बाल सुधार गृह का ताला, कई के फरार होने की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस

चाईबासा में बाल सुधार गृह के मेन गेट का ताला तोड़कर कई बंदी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि देर शाम संप्रेषण गृह में बाल बंदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस बीच कुछ बाल बंदियों ने सुरक्षा प्रहरियों पर भी हमला कर दिया और वहां के फर्नीचर तथा CCTV कैमरों को तोड़ दिया. इसी बीच कुछ बंदियों ने मेन गेट का ताला तोड़ दिया और फरार हो गए.

Advertisement
X
बाल सुधार गृह से फरार हुए बंदी.
बाल सुधार गृह से फरार हुए बंदी.

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा स्थित संप्रेषण गृह (बाल सुधार गृह) से मंगलवार देर शाम कई बाल बंदी बाल सुधार गृह का गेट तोड़कर फरार हो गए. हालांकि, अभी इस मामले में पुलिस प्रशासन का अधिकारिक बयान नहीं आया है. जिससे फरार बंदियों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि देर शाम संप्रेषण गृह में बाल बंदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस बीच कुछ बंदियों ने सुरक्षा प्रहरियों पर हमला कर दिया और वहां रखे कुर्सियों-फर्नीचर तथा CCTV कैमरों को तोड़ दिया. मारपीट के दौरान मची अफरा तफरी के बीच मौका पाकर कुछ बंदी मेन गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव संप्रेषण गृह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

'20 से 25 बंदियों के फरार होने की आशंका'

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशासन द्वारा फरार हुए बाल बंदियों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि 20 से 25 बंदियों के फरार होने की आशंका है.

Advertisement

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी अधिकारी संप्रेषण गृह में ही कैंप कर रहे हैं और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही फरार बाल बंदियों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement