scorecardresearch
 

झारखंडः 29 दिसंबर को हेमंत का शपथ ग्रहण, 6 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

झारखंड में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन ने पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद सरकार गठन की तैयारी शुरू कर दी है. 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज हस्तियां हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement
X
29 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेने (फाइल-PTI)
29 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेने (फाइल-PTI)

Advertisement

  • मोरहाबादी मैदान में हेमंत रविवार को लेंगे शपथ
  • समारोह में राहुल और प्रणब मुखर्जी होंगे शामिल

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार गठन की तैयारी शुरू हो गई है. 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह में 6 मुख्यमंत्री और 5 पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई बड़े चेहरे शामिल होंगे.

6 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी के अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. इनके अलावा कांग्रेस से ही पी चिदंबरम, अहमद पटेल, आरपीएन सिंह और केसी वेणुगोपाल भी शामिल होंगे. साथ ही कांग्रेस शासित 3 राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) के अलावा कुल 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शपथ ग्रहण में शामिल हो रहे हैं.

guest-list_122719050715.pngशपथ ग्रहण में आने वाले मेहमानों की सूची

समारोह में 5 पूर्व मुख्यमंत्री

इनके अलावा 5 पूर्व मुख्यमंत्री भी इस समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्रियों मायावती, अखिलेश यादव, हरीश रावत, चंद्रबाबू नायडू, एचडी कुमारस्वामी भी शामिल हो रहे हैं. साथ ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले 3 दलों के गठबंधन ने 47 सीट हासिल कर पूर्ण बहुमत हासिल किया था. विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को 1 सीट मिली थी. जबकि 3 सीट हासिल करने वाली बाबूलाल मरांडी की जेवीएम भी गठबंधन सरकार को समर्थन दे रही है. वहीं बीजेपी को चुनाव में 25 सीट मिली जबकि आजसू को 2 सीटें हासिल हुई थी.

Advertisement
Advertisement