scorecardresearch
 

रांची में 'ऐ दिल है मुश्किल' का भारी विरोध

काफी मुश्किलों के बाद शुक्रवार को रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के शो का रांची में हिंदू संगठनों ने भारी विरोध किया है... शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रांची में कई सिनेमाघरो के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शो को रुकवा दिया. इनमें मेन रोड स्थित गिल्ट्ज सिनेमा, हिनू स्थित फन और आई लेक्स सिनेमा शामिल है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर हो रहा है विरोध
पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर हो रहा है विरोध

Advertisement

काफी मुश्किलों के बाद शुक्रवार को रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के शो का रांची में हिंदू संगठनों ने भारी विरोध किया है... शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रांची में कई सिनेमाघरो के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शो को रुकवा दिया. इनमें मेन रोड स्थित गिल्ट्ज सिनेमा, हिनू स्थित फन और आई लेक्स सिनेमा शामिल है.

पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त
हालाँकि विरोध-प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए रांची पुलिस ने सिनेमा घरों के बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की थी. और सभी सिनेमाघरो के आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे. लेकिन शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध दज कराते हुए शो को रुकवा दिया. हंगामे की वजह से दर्शक भी डर से सिनेमा घरों से निकल गए. दर्शक फिल्म नहीं देख पाने की वजह से काफी मायूस नजर आये. वहीँ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे सिनेमा का विरोध करते रहेंगे.

Advertisement

क्यों विवाद में है ऐ दिल है मुश्किल
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी की वजह से वैसी फिल्मो का जमकर विरोध हो रहा है जिनमें पाकिस्तानी कलाकार काम कर रहे हैं. हालांकि, करण जौहर ने फिल्म का विरोध कर रहे लोगों से फिल्म को रिलीज करने देने की अपील की थी और साथ ही यह भरोसा दिलाया था कि भविष्य में वह पाकिस्तान कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे. बाबजूद इसके आज सिनेघरो के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ.

Advertisement
Advertisement