scorecardresearch
 

मछली पकड़ने गए शख्स को अजगर ने जकड़ा...3 घंटे चली जंग, फिर हुआ कुछ ऐसा

झारखंड के गढ़वा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स को अजगर ने जकड़ लिया. वह मछली पकड़ने नदी के किनारे गया था. इसी दौरान अजगर ने उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश की. लेकिन उस शख्स ने काफी सूझबूझ से अपनी जान बचाने में सफलता पाई. हालांकि, वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Advertisement
X
युवक को अजगर ने जकड़ा
युवक को अजगर ने जकड़ा

झारखंड के गढ़वा जिले में नदी में मछली पकड़ने गए शख्स की जान उस समय आफत में पड़ गई, जब एक अजगर ने उसे जकड़ लिया. अजगर ने उसे निवाला बनाना चाहा और करीब तीन घंटे तक जकड़े रखा. घटना जिले के चिनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत खूरी गांव की है. 

Advertisement

भुइया टोली निवासी सुभाष भुईया शनिवार सुबह मछली पकड़ने सिकरिया नदी के किनारे गया था. इसी दौरान एक विशाल अजगर ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. अजगर ने युवक को निगलने का प्रयास किया. 

युवक ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए अजगर के मुंह को पकड़े रखा. इस वजह से अजगर उसे अपना शिकार नहीं बना सका. चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उस शख्स को अजगर से मुक्त कराया.

ग्रामीणों के काफी प्रयास से अजगर सांप से युवक को मुक्ति तो मिल गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए गढ़वा से सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, ग्रामीण युवक के साहस की काफी सराहना भी कर रहे हैं.

वहीं, मुखिया प्रतिनिधि उदय भुईया ने इसकी जानकारी चिनिया वन विभाग के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने अजगर सांप को पकड़कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा. 

Advertisement

चिनीया प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक युवक को अजगर ने जकड़ लिया है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है.


 

Advertisement
Advertisement