बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस की केंद्र सरकार और उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला और आरोप लगाया कि जहां दिल्ली की सरकार को लकवा मार गया है वहीं कांग्रेस पार्टी देश के लिए बोझ बन गई है. इतना ही नहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा वो सिर्फ मौके-बेमौके 'आकाशवाणी' कर गायब हो जाते हैं.
आकाशवाणी कर गायब हो जाते हैं राहुल गांधी...
गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने रांची के धुर्वा मैदान में इस साल की अपनी अंतिम रैली में उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा, ‘दिल्ली की सरकार को लकवा मार गया है. उसे सूझता ही नहीं है कि महंगाई और भ्रष्टाचार रोकने के लिए वह क्या करे.’ उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया, ‘आज ऐसी स्थिति बन गई है कि कांग्रेस के कुछ नेता सिर्फ आकाशवाणी करते हैं और आकाशवाणी करके गायब हो जाते हैं. इन दिनों ऐसा हो रहा है. यह परिस्थिति बनाने वाले और देश में भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ाने वाले वास्तव में कोई दायित्व नहीं निभाते. केवल आकाशवाणी कर जनता की आंख में धूल झोंकने का काम करते हैं.’ मोदी ने कहा, ‘आकाशवाणी की परंपरा का उल्लेख महाभारत, रामायण और पुराणों में है लेकिन वहां यह जनता को सतर्क करने के लिए होता था लेकिन यहां तो यह काम जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए किया जा रहा है.’
दिल्ली सरकार को मार चुका है लकवा...
मोदी ने आरोप लगाया कि लकवा मार देने के कारण दिल्ली की सरकार कुछ काम नहीं करती है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘2009 के लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार दोबार सत्ता में आने पर वह सौ दिनों के अंदर ही महंगाई को काबू करेंगे और उसे कम करेंगे. लेकिन आज हजारों दिन हो गए कांग्रेस की सरकार कुछ नहीं कर पाई.’
प्रधानमंत्री पर मोदी ने लगाए आरोप...
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले देश में महंगाई कम करने के लिए जनता के दबाव में सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जिसमें महंगाई कम करने के उपायों के बारे में विचार करने के लिए एक समिति मेरी अध्यक्षता में भी बनाई गई. मेरी अध्यक्षता वाली समिति में यूपीए सरकार के तीन अन्य मुख्यमंत्री भी शामिल थे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को समिति के अध्यक्ष के नाते उन्होंने देश में महंगाई को काबू करने के लिए 20 उपायों की सूची दी साथ ही 60 तात्कालिक उपाय सुझाए लेकिन आज ढाई साल बीत जाने के बावजूद इन पर कोई अमल नहीं किया गया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘देश के लिए काम करने के लिए नेक इरादे चाहिए, वादे नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘यहां तो कांग्रेस में इरादे भी नहीं हैं और उनमें नैतिकता भी नहीं है.’ नरेंद्र मोदी ने रांची में आयोजित इस विशाल रैली में कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वयं हमसे कहा था कि महंगाई कम करने के उपायों पर बनी समिति ने बहुत अच्छा काम किया था लेकिन इस कोरे अच्छे वचन का क्या लाभ जब इसका कोई उपयोग ही नहीं किया गया.’
भ्रष्टाचार में लिप्त है केंद्र सरकार
मोदी ने आरोप लगाया, ‘दिल्ली की सरकार आज पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसी प्रकार उसने झारखंड में भी पिछले कई दशकों में भ्रष्टाचार को पाला पोसा है. उसे बताना चाहिए कि आखिर झारखंड में इतना भ्रष्टाचार कैसे फैला.’ मोदी ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस पार्टी देश के लिए बोझ बन गई है और कांग्रेस देश के लिए संकट भी बन गई है.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के नेताओं को जनता की आवाज सुनायी नहीं पड़ती है क्योंकि उसके सभी नेता और सरकारें जनता से ही कट गई हैं. देश की जनता चाहती क्या है, उसकी कांग्रेस को कोई खबर ही नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘जनता विकास चाहती है लेकिन कांग्रेस को राजनीति और भ्रष्टाचार से फुर्सत मिले तब तो वह यह समझेगी.’
अलग तरह से राहुल पर साधा निशाना...
मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जनता को आगाह किया, ‘ये आकाशवाणी करने वाले नेता देश का भला नहीं कर सकते हैं. देश के सपने तो हम पूरा करेंगे.’ मोदी ने झारखंड में गरीबी और बेरोजगारी के लिए केंद्र की कांग्रेस सरकारों की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और कांग्रेस से पूछा, ‘कांग्रेस झारखंड जैसे अमीर राज्य की कोख में गरीबी पलने का कारण बताए.’
कांग्रेस के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है...
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने चुनौती भरे स्वर में दावा किया कि देश में कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ जबर्दस्त गुस्सा है और 2014 के आम चुनाव कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ एक जनांदोलन बन जाएगा. मोदी ने कहा, ‘देश की जनता भारी गुस्से में है और 2014 के चुनाव कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ जंग बन जाएगा.’ उन्होंने झारखंड में पीने के पानी की समस्या का उदाहरण देते हुए कहा, ‘झारखंड में इतनी अच्छी बारिश होती है लेकिन यहां भी पीने के पानी की समस्या सुनकर कितना आश्चर्य होता है. मैंने गुजरात में इस तरह की समस्या को दूर करने के लिए चेक डैम्स बनवाए और आज पानी के कमी वाले सभी इलाकों में नलके से पीने के पानी की आपूर्ति करवाई जा रही है. यहां सवाल यह उठता है कि ऐसा झारखंड में क्यों नहीं हो सकता है?’