रांची के 'लव जेहाद' केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. शूटर तारा शाहदेव के आरोपी पति रंजीत उर्फ रकीबुल ने झारखंड पुलिस को बताया है कि 6 जज उसके करीबी रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, रंजीत ने पुलिस को बताया है कि वह जिन जजों के संपर्क में था, उनमें से एक दिल्ली के हैं. झारखंड पुलिस ने रंजीत के कब्जे से जो 6 मोबाइल बरामद किए हैं, उनमें से 2 बिहार के सेशन जज के नाम पर है.
रंजीत पर कोर्ट केस 'मैनेज' कराने का आरोप
पीड़िता तारा शाहदेव ने आरोप लगाया है कि रकीबुल के घर में अक्सर ही कोर्ट की संवेदनशील फाइलें आती थीं और वह जजों को 'मैनेज' कर बड़े मामलों में जमानत तक करा लेता था. आरोप के मुताबिक, रंजीत ने एक बार इंदर सिंह नामधारी के एक करीबी का बेल कराया था, जो नामुमकिन था.
गौरतलब है कि रांची हाईकोर्ट का एक रजिस्ट्रार (विजिलेंस) मुश्ताक अहमद इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. तारा शाहदेव ने मुश्ताक पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. दर्ज कराए गए बयान में तारा ने कहा था कि रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन से शादी करने के लिए मुश्ताक अहमद ने उस पर दबाव डाला था.
बहरहाल, रंजीत ने पुलिस के सामने जो बातें कबूली हैं, अगर वे आगे चलकर साबित हो जाती हैं, तो बड़ा बवाल मचना तय है.