scorecardresearch
 

शहीद बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 'जरा याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जन्म और कर्मस्थली उलिहातू पहुंचे. बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 'जरा याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जन्म और कर्मस्थली उलिहातू पहुंचे. बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने शहीद बिरसा मुंडा के परिजनों सहित कई दूसरे सेनानियों को सम्म्मानित किया.

देशभर में कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी सहित कई विधायक भी शामिल हुए. गृहमंत्री के नक्सल प्रभावित खूंटी की यात्रा के मद्देनजर यहां सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त किये गए थे. सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी निगाहे रखे हुए थे. गौरतलब है कि देश के 70वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्र सरकार पूरे देश में 'जरा याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम के तहत सेनानियों को सम्मानित कर रही है.

Advertisement

'स्वाभिमानी भारत चाहिए'
झारखंड के बीर सपूत और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश बिरसा मुंडा के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने कहा कि मुंडा के गांव आकर अभिभूत हूं. इस धरती को शत-शत प्रणाम. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा ने भी स्वच्छता पर काफी जोर दिया था.

नक्सलियों को कड़ी चेतावनी
राजनाथ सिंह ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों पर गोली चलाने वालों को सरकार नहीं छोड़ेगी. अपने पाकिस्तान दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के साथ स्वाभिमान भी जरूरी है.

कौन थे बिरसा मुंडा
छोटानागपुर के इस आदिवासी बहुल इलाके में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज सहित समाज के अन्य वर्गों को एकजुट कर अंग्रोजों के विरूद्ध संघर्ष किया था. उन्होंने सामाजिक कुरितियों के विरुद्ध भी अभियान छेड़ रखा था.

स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक बनाए जाएंगे
इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिरसा मुंडा परिजनों से उनकी समसयाओं को लेकर बात की.. बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही पुरे राज्य में बिरसा मुंडा सहित सिद्धू-कान्हू, शेख भिकारी जैसे सेनानियों का स्मारक बनवाएगी. उन्होंने इस मौके पर उलिहातू को आदर्श ग्राम बनाने और इस इलाके में पक्के मकान, सड़क और बिजली व्यवस्था सुधारने का भी आश्वासन दिया. वैसे यहां के स्थानीय लोग भी किसी भी केंद्रीय नेता के पहले उलिहातू दौरे को लेकर काफी खुश थे. उनकी मांग है कि यहां की समस्यायों का निदान जल्द हो.

Advertisement

देशभर में चल रहा है जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम
देश के 70वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्र सरकार पूरे देश में 'जरा याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम चला रही है. जिसकी शुरुआत बीते दिनों रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दिल्ली के इंडिया गेट पर कार्यक्रम आयोजित कर किया. अब इसके तहत राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, अरुण जेटली जैसे केंद्रीय मंत्री देश के अलग अलग इलाकों में जाकर सेनानियों को यादकर उनके परिजनों को सम्मानित करेंगे.

Advertisement
Advertisement