scorecardresearch
 

बहू की बहन ने रची लूट और कत्ल की साजिश... एक दिन पहले किया रिहर्सल फिर वारदात को दिया अंजाम

झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लूट के इरादे से एक महिला की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से एक दिन पहले आरोपियों ने बाकायदा रिहर्सल किया था कि किसको क्या करना है. कौन हाथ पकड़ेगा और कौन चाकू चलाएगा. इस पूरे हत्याकांड की मुख्य साजिश मृतका की बहू की छोटी बहन ने रची थी.

Advertisement
X
घटना की जांच करने पहुंची पुलिस और मृतक महिला सुशीला.
घटना की जांच करने पहुंची पुलिस और मृतक महिला सुशीला.

झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) में एक महिला की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. जांच-पड़ताल की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उसकी बहू की छोटी बहन ने लूट के इरादे से साजिश के तहत की थी. इस हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे. 

Advertisement

दरअसल, 30 मई 2024 को रामगढ़ थाना क्षेत्र के विद्यानगर में रिटायर्ड रेलवे अधिकारी अशर्फी प्रसाद की पत्नी 60 वर्षीय सुशीला देवी की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इसी के साथ घर में रखी नकदी और जेवरात लूट लिए गए थे. अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से घर के कमरे में आग लगा दी थी.

बहू की बहन ने फिल्मी स्टाइल में रची लूट और कत्ल की साजिश... एक दिन पहले किया रिहर्सल फिर वारदात को दिया अंजाम

बदमाश घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी साथ ले गए थे. वारदात के वक्त सुशीला देवी अपने मकान में अकेली थीं. पति किसी काम से बाहर गए थे. हत्या और लूट की वारदात को एक महिला समेत पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था.

सुशीला देवी अनजान लोगों के लिए दरवाजा नहीं खोलती थीं. वे घर की बालकनी से ही बात कर लेती थीं, हत्या के बाद जब पुलिस ने घर में जांच की तो देखा की टेबल पर रखी प्लेट में बिस्किट हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे किचन में चाय बनाने गईं. इसी दौरान आरोपियों ने पीछे से उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: घर पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शादीशुदा लड़की का शव, 15 दिन पहले आई थी मायके, पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

इस हत्याकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी. घटना को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 72 घंटे में हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता कुमारी स्नेहा और उसके पति आरिफ नैयर और अशरफ अली को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 6 जून 2024 को चौथे आरोपी कासिफ मून अमीन को भी गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पांचवां आरोपी 27 वर्षीय अंकित कुमार फरार चल रहा था, उसे पुलिस ने गढ़वा जिले से 17 जून को गिरफ्तार कर लिया है.

बहू की बहन ने फिल्मी स्टाइल में रची लूट और कत्ल की साजिश... एक दिन पहले किया रिहर्सल फिर वारदात को दिया अंजाम

रामगढ़ एसपी बिमल कुमार ने बताया कि हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता कुमारी स्नेहा उर्फ रिंकी है, जो मृतका सुशीला देवी की बहू की बहन है. इस हत्याकांड को पांच लोगों ने अंजाम दिया था. पैसों की तंगी और बैंक के कर्ज को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. कुमारी स्नेहा ने षड्यंत्र रचा था. स्नेहा को पता था कि उसकी बहन के ससुराल वाले काफी अमीर हैं और बहन के सास ससुर अकेले रहते हैं.

बहू की बहन ने फिल्मी स्टाइल में रची लूट और कत्ल की साजिश... एक दिन पहले किया रिहर्सल फिर वारदात को दिया अंजाम

एसपी ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने से पहले इन लोगों ने एक दिन पहले रांची में रिहर्सल भी किया था कि कैसे वारदात को अंजाम देना है, कौन हाथ पकड़ेगा और कौन चाकू चलाएगा. बदमाश अपने साथ तीन चाकू लेकर पहुंचे थे. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और लूटे गए जेवर बरामद कर लिए हैं. सुशीला देवी की बेटी अलका कुमारी ने कहा कि मेरे पास फोन आया था कि घर में धुआं निकल रहा है, आप आ जाइए.

Advertisement

स्थानीय नागरिक ने कहा कि परिवार के सारे सदस्य बाहर गए हुए थे. घर में सिर्फ सुशीला देवी थीं. घर से धुआं उठा तो कॉलोनी के लोग आए और फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर की. फायर ब्रिगेड आग बुझाने के बाद सब अंदर गए तो देखा कि सुशीला देवी किचन में मृत पड़ी हुई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement