झारखंड के रामगढ़ में एक कार से 45 लाख रुपये से ज्यादा कैश मिला है. दरअसल, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान एक कार से इतना कैश बरामद हुआ. कैश को लेकर इनकम टैक्स की टीम को सूचना दी गई. आईटी टीम मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला झारखंड के रामगढ़ जिले के NH/33 रांची पटना हाइवे का है. यहां वन खेता स्थित ओरमांझी टोल प्लाजा के पास स्टैटिसटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहां से एक इनोवा कार गुजरी. टीम ने कार को रुकने का इशारा किया.
इसके बाद उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार में 45 लाख 90 हजार 500 रुपये कैश मिले. इनकम टैक्स विभाग इस पूरे मामले की छानबीन में जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें: झारखंड: मंत्री के करीबी के घर रेड में कुल 35.23 करोड़ रुपये कैश बरामद
बता दें कि चुनाव आचार संहिता को लेकर पूरे जिले में 6 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है. इसी को लेकर रामगढ़ थाना क्षेत्र के ओरमांझी टोल प्लाजा के पास बने एसएसटी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी.
वाहनों की चेकिंग के दौरान वहां से इनोवा कार गुजरी, जिसमें तलाशी लेने पर 4590500 रुपये तीन बैगों में मिले हैं. इसके बाद मामले की जानकारी सीनियर अफसरों को दी गई.
खास बात यह है कि बैगों में 2000 के 21 नोट मिले हैं. कार में मौजूद लोगों ने टीम को बताया कि यह कैश एक निजी कंपनी का था, जिसे रांची ले जाया जा रहा था. अपने स्टाफ पेमेंट करने के लिए हालांकि इस पूरे मामले की जांच चल रही है.