झारखंड के रामगढ़ जिले में चोरी की एक अनोखी घटना ने सबको चौंका दिया. वेब्स होटल के मालिक संजीव चढ्ढा के घर से उनके पुराने नौकर आकाश धानक ने करीब 50 लाख रुपये की चोरी करी. आरोपी ने इस चोरी को बेहद ही शातिर तरीके से अंजाम दिया था. लेकिन चोर की पहचान उसके लाल रंग के जूते ने उजागर कर दी.
यह घटना 28 नवंबर की है, होटल मालिक संजीव चढ्ढा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में बाहर गए हुए थे. इस दौरान आकाश ने उनके घर में घुसकर 20 लाख नगद और 30 लाख के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए.
मलिक के घर 50 लाख की चोरी
सीसीटीवी फुटेज में चोर ने मास्क और ग्लव्स पहन रखे थे, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई. लेकिन जब फुटेज में लाल जूते दिखाई दिए, तो परिवार ने पुलिस को बताया कि ऐसे जूते उनका पुराना नौकर आकाश धानक पहनता था.
पुलिस ने सुराग मिलने के बाद मध्य प्रदेश के सागर जिले में छापेमारी की. आकाश को गिरफ्तार कर उसके घर की छत पर छिपाए बैग से 14 लाख 31 हजार रुपये कैश और चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि आकाश ने 8 वर्षों तक उनके घर में काम किया था. हाल ही में उसने जुए में पैसे हारने के बाद चोरी की योजना बनाई. पीड़ित संजीव चढ्ढा ने पुलिस की तत्परता से अपनी संपत्ति वापस मिलने पर उनका आभार व्यक्त किया और टीम का बुके व शॉल से सम्मान किया.