देश में कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से परेशानी बढ़ा दी है. न केस थम रहे हैं न मौतें, बल्कि हर एक दिन के साथ कोरोना की लहर तेज होती हुई दिख रही है. ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए एक्सपर्ट वैक्सीनेशन तेज करने की मांग कर रहे हैं.
देश में गुरुवार यानी 1 अप्रैल से वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू हुआ है जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के हर किसी को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी क्रम में झारखंड में भी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ. जिसको लेकर लोगों ने जागरूकता दिखाई और वैक्सीनेशन में भाग लिया.
बता दें कि झारखंड में 45 से अधिक उम्र वालों के लिए कोरोना वैक्सीन के डोज़ देने का ड्राइव शुरू हो गया है. यहां सदर अस्पताल पहुंचे लाभुक ये कह रहे हैं कि वैक्सीनेशन जरूरी है. यहां डोज लेने आए श्रीकांत ठाकुर जो पेशे से वकील हैं, उनका कहना था कि उन्हें हमेशा डर रहता था कि वे लोगों के बीच रहते हैं और लोगो से मिलना जुलना उनके पेशे की मांग है. ऐसे में वैक्सीन ज़रूरी है.
जबकि दूसरे लाभुक मनोज कुमार का कहना है कि उनका एक व्यावयायिक प्रतिष्ठान है. लिहाजा बगैर लोगों से मिले उनका बिजनेस ही नहीं चलेगा. इसलिए उन्होंने खुद को वैक्सीन का डोज लेकर सुरक्षित करना ही मुनासिब समझा.
75 दिनों में करीब 6.5 करोड़ डोज
आपको बता दें कि भारत में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का प्रारंभ हुआ था. 75 दिनों के सफर में करीब 6.5 करोड़ कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. अभी तक 82 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लग चुका है, जबकि 91 लाख से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग पाया है.
केंद्र सरकार ने एक मार्च से 60 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने का मौका दिया. अभी तक देश में 3 करोड़ से अधिक 60 साल से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. जो अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
देश में अभी एक दिन में औसतन 20 से 25 लाख वैक्सीन की डोज दी जा रही है. सरकार की कोशिश है कि इस दायरे को बढ़ाया जाए. जिन जिलों में कोरोना बेकाबू हो चला है, वहां दो हफ्ते में ही सभी लोगों को टीका लगा दिया जाए.
कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ी
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से बढ़ गई है. गुरुवार को ही देश में कोरोना के 72 हजार से नए मामले सामने आए. जबकि 459 मौतें दर्ज की गई हैं. महाराष्ट्र में बीते दिन 39 हजार से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं. अगर देश में कोरोना के कुल केस की बात करें तो ये संख्या 1.22 करोड़ तक पहुंच गई है. जबकि 1.62 लाख लोगों की अबतक देश में कोरोना महामारी से मौत हुई है. भारत में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5.81 लाख है.