राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता महिला निशानेबाज तारा शाहदेव को कथित तौर पर प्रताड़ित करने और जबरन इस्लाम कबूल कराने के खिलाफ सोमवार को रांची बंद का आह्वान किया गया है.
महिला निशानेबाज के साथ विवाह करने वाले युवक पर ही जबरन धर्म परिवर्तित करवाने का आरोप है. मुस्लिम धर्म के युवक रकीबुल हसन ने कथित तौर पर अपना धर्म छिपाकर शादी की थी.
रांची के बीजेपी नेता सीपी सिंह ने पत्रकारों से कहा, 'कई संगठनों ने रांची में सोमवार को बंद का अह्वान किया है. हम इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'इस मामले में कुछ नामी-गिरामी लोग भी जुड़े हुए हैं.'
जानिए, क्या है 'लव जेहाद' का घिनौना सच
कई संगठनों ने रविवार की शाम रांची में मशाल जुलूस निकाला और निशानेबाज तारा सहदेव के लिए इंसाफ की मांग की. सहदेव ने पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि उन्होंने जून में रंजीत कोहली नाम के एक व्यक्ति से विवाह किया और पूरा विवाह हिंदू रीति-रिवाज से ही हुआ.
सहदेव ने बताया कि रमजान के महीने में जब लोग उसके पति को इफ्तार के लिए बुलाने आए तब उसे पता चला कि उसका पति मुस्लिम है और उसका असली नाम रकीबुल हुसैन है.
सहदेव ने आरोप लगाया कि उसके पति सहित लगभग 20 व्यक्तियों ने उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया. सहदेव ने आरोप लगाया है कि धर्म बदलने की बात न मानने पर उसे पीटा गया और उस पर कुत्ता छोड़ दिया गया.
सहदेव ने यह भी बताया कि धर्म परिवर्तन की बात दूसरों को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.
पीड़िता ने बताया कि उस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, लेकिन 19 अगस्त को जब रकीबुल दिल्ली चला गया, तो उसने अपने परिवार वालों को एसएमएस कर बचाने के लिए कहा.
झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ मांझी शनिवार को सहदेव से मिलने पहुंचीं और मदद का आश्वासन दिया.