scorecardresearch
 

रांची में चलती कार में अचानक लगी आग, SSP की स्पेशल टीम ने किया रेस्क्यू

आईटीबीपी कैंप के पास रिंगरोड में एक कार में अचानक आग लग गई. एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने तत्परता न दिखाई होती तो कार सवार लोगों का बचना मुश्किल था. कार में शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने पर कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

रांची में रविवार को आईटीबीपी कैंप के पास रिंगरोड में एक कार में अचानक आग लग गई. कार चालक सहित महिला और बच्चे कार के अंदर फंस हुए थे, तभी रांची एसएसपी की स्पेशल टीम गुजर रही थी और कार का शीशा तोड़कर कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया. 

Advertisement

एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने तत्परता न दिखाई होती तो कार सवार लोगों का बचना मुश्किल था. कार में अचानक आग लग जाने से चालक सहित महिला, बच्चे कार के अंदर फंस गए थे. मौके से गुजर रहे एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार का शीशा तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाल लिया.

शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका
कार में शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने पर कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. रांची के रातु थाना क्षेत्र के दामोदर गोप सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने बोरिया जा रहे थे. तभी पहले उनकी गाड़ी की ब्रेक फेल हुई और फिर इंजन में आग लग गई. 

इसके बाद गाड़ी ऑटोमैटिकली लॉक हो गया. गोप ने किसी तरह गाड़ी रोक तो लिया, लेकिन दरवाजा खिड़की लॉक होने से सभी फंसे रह गए. कार के भीतर से परिवार ने मदद के लिए गुहार लगाई, इतने में संयोग से रांची के एसएसपी कौशल किशोर की क्यूआरटी टीम गुजर रही थी. 

Advertisement

दरअसल, आईटीबीपी कैंप के पास उनकी गाड़ी रुक गई थी और धू धू कर जलने लगी. रेस्क्यू टीम के कृष्णा, विनय और प्रवीण ने किसी तरह जान बचाई.
 

 हवा में धमाका, आग के गोले... डरावना मंजर देख सिहर गए लोग

Advertisement
Advertisement