झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के कार्यकर्ता आज जब रांची में गांधी प्रतिमा के पास पेट्रोलियम की कीमतों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, तभी कुछ बेरोजगार वहां आ गए और सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नौकरी मांगने लगे.
रोजगार की मांग कर रहे बेरोजगारों जैसे ही कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंचे तो दोनों तरफ से नारे लगने लगे. बेरोजगारों ने कांग्रेस नेताओं को घेर लिया. इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई. बेरोजगारों ने नौकरी की मांग करते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बदले में कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की.
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ झारखंड कांग्रेस कमेटी ने आज विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने पार्टी कार्यकर्त्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी दौरान वहां कुछ 'बेरोजगार' आ गए.
इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, पूर्णिमा नीरज सिंह, भूषण बाड़ा, रामचंद्र सिंह, अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी ने मेक इन इंडिया का नारा बुलंद किया था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बेच इन इंडिया का नारा बुलंद हो रहा है, देश की अर्थव्यवस्था और महंगाई का हाल जनता देख नहीं रही, बल्कि भुगत रही है.