झारखंड की राजधानी रांची में बीते दिनों एक शादी समारोह के बीच एक युवक की अचानक मौत हो गई थी. इसके बाद युवक के शव को दफना दिया गया था. इस मामले में मृतक की बहन ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कराने की मांग की थी. हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को कब्र से शव निकाला और पोस्टमार्टम व फोरेंसिक जांच के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार, रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में राहुल मिंज नाम के युवक की मौत के मामले में पुलिस और शहर सीओ की मौजूदगी में सरायटांड़ स्थित कब्रिस्तान से शव बाहर निकाला गया है. राहुल मिंज की मौत का रहस्य जानने के लिए पुलिस फोरेंसिक जांच करा रही है. राहुल की मौत स्वाभाविक थी या फिर हत्या की गई थी, इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल, राहुल मिंज की मौत 2 जून 2022 को हो गई थी. इसके बाद उसके शव को लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया था, लेकिन इस मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब राहुल की बहन कुसुम मिंज ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई और मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट में गुहार लगाई.
हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दर्ज किया गया केस
हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद राहुल की मौत के मामले में रांची के लालपुर थाने में केस दर्ज किया गया. अब इस मामले में पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि राहुल की मौत स्वाभाविक है या फिर इसके पीछे किसी की साजिश.
राहुल मिंज की संदेहास्पद मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए शव को कब्र से बाहर निकाला गया है. आखिर राहुल की मौत शादी समारोह के बीच अचानक कैसे हो गई और उसकी जानकारी किसी और को कैसे नहीं हुई? पुलिस की जांच इस बिंदु पर ज्यादा केंद्रित होगी कि क्या इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं थी?