scorecardresearch
 

बिल्डर की हत्या करने आए थे शूटर्स, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि तीनों अपराधी रांची के एक बिल्डर की हत्या करने के मकसद से आये थे लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उनपर कई राउंड गोलियां चलाईं.

Advertisement
X
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

रांची के धुर्वा इलाके में रविवार सुबह जेएससीए स्टेडियम के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में जुटी है.

ये सभी सुपारी किलर

रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि तीनों अपराधी रांची के एक बिल्डर की हत्या करने के मकसद से आये थे लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उनपर कई राउंड गोलियां चलाईं. चारों तरफ से घिर जाने के बाद दो अपराधियों ने सरेंडर कर दिया.

रेकी करने के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस के मुताबिक इन्हीं अपराधियों ने शनिवार की रात सुखदेवनगर इलाके में एक फोटोग्राफर की हत्या की थी. पुलिस को इनकी लोकेशन मिल गई थी जिसके बाद से ये पुलिस की रडार पर थे. पुलिस के मुताबिक रांची के एक बिल्डर की हत्या के सिलसिले में ये जेएससीए इलाके में छिपे थे. मोबाइल लोकेशन ट्रेप कर चुकी रांची पुलिस ने इन्हें घेर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement