scorecardresearch
 

डाइनिंग टेबल पर नाश्ता कर रहे थे लालू, तभी कमरे के वॉल फैन में लगी आग

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पलामू के सर्किट हाउस के जिस कमरे में रुके हैं, वहां के वॉल फैन में अचानक आग लग गई. जिस वक्त कमरे के वॉल फैन में आग लगी, उस वक्त लालू यादव कमरे के डाइनिंग टेबल पर नाश्ता कर रहे थे.

Advertisement
X
कमरे में लगे वॉल फैन में लगी आग
कमरे में लगे वॉल फैन में लगी आग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पलामू पहुंचे हैं लालू प्रसाद यादव
  • कल एक केस में होनी है लालू की पेशी

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज पलामू प्रवास पर हैं. सर्किट हाउस के एक कमरे में लालू यादव रुके हैं. मंगलवार को उसी कमरे में लगे 1 वॉल फैन में आग लग गई. उस वक्त लालू यादव डाइनिंग टेबल पर नाश्ता कर रहे थे. जैसे ही चिंगारी निकली सेवादारों ने तत्काल उस कमरे की बिजली कटवा दी और जलते पंखे को वहां से निकाल कर बाहर कर दिया.

Advertisement

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में पेश होने के लिए लालू प्रसाद यादव पलामू पहुंचे हैं. वह 8 जून को पलामू कोर्ट में पेशी होंगे. सोमवार को लालू हेलिकॉप्टर से चियांकी हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से वे सर्किट हाउस पहुंचे. लालू यादव रात में इसी सर्किट हाऊस में रुके थे. सुबह कमरे में नाश्ता कर रहे थे, तभी कमरे के वॉल फैन में आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. तुरंत बिजली कटवाई गई और पंखे को बाहर निकाला गया.

किस मामले में लालू यादव की पेशी?

लालू यादव पर 1995 में बिहार (मौजूदा झारखंड) के गढ़वा में विधानसभा चुनाव के दौरान एक केस दर्ज कराया गया था. उन पर चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है. बताया जा रहा है कि गढ़वा के गोविंद हाई स्कूल में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें लालू यादव हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. लालू ने लैंडिग के लिए तय किए गये स्थान से दूर एक खेत में हेलीकॉप्टर उतरवा दिया था. इस मामले में उन पर केस दर्ज किया गया था.

Advertisement

सेवादार ने अफसर के साथ की बदसलूकी!

इससे पहले जब लालू प्रसाद यादव पलामू पहुंचे तो उनके सेवादार असगर ने पलामू के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ धक्कामुक्की की. इस दौरान सेवादार ने उस अधिकारी का कॉलर पकड़ने की भी कोशिश की. पूरा मामला पलामू के चियांकी हवाई अड्डे का है, लेकिन इस मामले पर अधिकारी ने उनके साथ हुई धक्कामुक्की से इनकार किया है.

हालांकि इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. पलामू में लालू यादव तीन दिवसीय दौरे पर है. बुधवार को वो पलामू कोर्ट में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में पेश होंगे. सोमवार की शाम वो हेलीकॉप्टर से पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर उतरे थे. हवाई अड्डे पर राजद नेताओं की काफी भीड़ थी, जो लालू प्रसाद यादव के स्वागत करने पहुंचे थे. 

 

Advertisement
Advertisement